खास खबर

ग्राम प्रधान समेत सात नामजद सहित 107 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0 चार दिन पूर्व मीरजापुर सोनभद्र मार्ग जाम कर बलवा करने के आरोप में हुई कार्रवाई

विन्ध्य न्यूज रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अंतर्गत इमलिया 84 गांव में 12 जुलाई को विद्युत स्पर्श से किशोर की हुई मौत के मामले में ग्रामीणों के साथ करौदा प्रधान के उकसाने पर मीरजापुर सोनभद्र मार्ग को 3 घंटे के लिए जाम कर दिया था और जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी यात्रियों को कड़ी धूप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था सुचना पर पहुचे तहसीलदार मड़िहान के समझाने के बाद भी जाम नही खुला इसके बाद मौके पर पहुचे मड़िहान विधायिक रामशंकर पटेल के समझाने पर किसी प्रकार मार्ग पर से जाम समाप्त किया गया। जिससे पुलिस प्रशासन को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी जिस पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया उनके निर्देश पर करौदा ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, दयाराम, अरविंद कुमार, नितेश शर्मा, तेज बहादुर सिंह, शिवप्रसाद, कमलेश को नामजद करते सौ अज्ञात के खिलाफ बलवा करने की धाराओं में मड़िहान पुलिस ने चौकी प्रभारी राजगढ़ अखिलेश कुमार पांडेय की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है प्रभारी निरीक्षक मड़िहान विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले की विडिओ रिकॉर्डिंग कराया गया था जिसके बाद लोगों की पहचान कर सुसंगत धाराओं में पाबंद करते हुए कारवाई की गई है। जिससे जिन लोगों पर कार्यवाही की गई है,  उन लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।

रिपोर्टर: सुनील गुप्ता ‘सोनू’ 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!