0 पुलिस लाइन में यातायात पुलिस को प्रदान किये 10 मोबाईल बैरियर
0 क्षेत्राधिकारी यातायात ने दिया धन्यवाद, यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आमजन से सहयोग की अपील
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण,कानून-व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है तथा इसके लिये सहयोगी संस्थाओं एवं आमजन का सहयोग भी लिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किये जा रहे प्रयास के क्रम में आज दिनांक-25.07.2018 को पुलिस लाइन मीरजापुर में रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा 10 मोबाईल बैरियर यातायात पुलिस/जनपदीय पुलिस के सहयोगार्थ मीरजापुर पुलिस को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री प्रकाश स्वरूप पाण्डेय पुलिस अधीक्षक नगर, श्री संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, श्री विवेकानन्द उपाध्याय प्रभारी यातायात, श्री शैलेन्द्र कटारे अध्यक्ष रोटरी क्लब मीरजापुर, श्री निलेश पुरवार सचिव रोटरी क्लब मीरजापुर, पत्रकार बन्धुओं सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय ने जनपद की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने हेतु रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा प्रदान किये गये सहयोग के लिये रोटरी क्लब को धन्यवाद दिया तथा जनपद मीरजापुर की आम जनता से जनपद की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की गयी।
*जनपद की यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपीलः-*
1- सभी निवासी यातायात नियमों का पालन करें।
2- सड़क के किनारे दुकान लगाकर अथवा सामान फैलाकर अवैध अतिक्रमण ना करें।
3- दो पहिया वाहन पर 02 सवारी से अधिक सवारी ना करें।
4- दो पहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट अवश्य धारण करें।
5- गलत दिशा में वाहन ना चलायें।
6- नो एन्ट्री जोन अथवा एकल मार्ग में अवैध रूप से ना जायें।
7- वाहन सही एवं सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें।
8- वाहन चलाते मोबाईल फोन अथवा इयरफोन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें।