विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्ज़ापुर।
रविवार दोपहर 12 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विन्ध्याचल नगर में “नशा उन्मूलन रैली” निकाली गई । जिसके माध्यम से नगरवासियों को व्यसनो से मुक्त होकर अपने जीवन को सुखी, निरोगी बनाने का आवाहन किया गया। रैली के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री विन्ध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहाकि आज समाज में नशे की लत ने गहरी पैठ बना ली है। ब्रह्माकुमारीज के इस महान सेवा में बढ़-चढ़कर साथ देगा। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी मंत्री भानु पाठक तथा सभासदपति संगमलाल त्रिपाठी ने संस्था की ब्र. कु. बिंदु बहन के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली बंगाली चौराहा, बावली चौराहा, स्टैट बैंक चौराहा, पुरानी वी.आई.पी.रोड, चामुंडा गली, पश्चिम मोहाल होते हुए जयपुरिया धर्माशाला से चढ़ते हुए माँ विंध्यवासिनी मंदिर से सदर मार्केट बरतर तिराहा से विन्ध्याचल सेवा केंद्र पर समापन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ब्रम्हाकुमारी संस्था के भाई बहनों ने पूरे विन्ध्याचल नगर में जागरूकता का संदेश दिया, जगह-जगज लोग रुक कर के रैली में प्रयोग किये जाने वाले तख्तियों को लोग ध्यान से पढ़कर जागरूकता का सबक सीख रहे थे। इस रैली से लोगों पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा यही नहीं नगर के साथ-साथ माँ के भक्त जो डोर-दराज से आये थे वह लोग भी इस रैली को सफल बनाने के लिए रैली को हौसला अफजाई करते दिकगे।इसके पूर्व विन्ध्याचल सेवा केंद्र पर परमात्मा पिता शिव बाबा के ध्वज का आरोहण किया गया। कार्यक्रम में बी.के.राधा मालबर, रामजी उपाध्याय, सुदर्शन, पंकज, किरण, राजकन्या, नीता, रुपाली, कंचन, महिमा, आरती, नीति इत्यादि सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्र. कु. प्रदीप ने किया।