05 व्यक्ति गिरफ्तार
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
विगत कुछ दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मुहल्ला शुक्लहा भरूहना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र मे अबैध देशी मदिरा का निर्माण व विक्रय भारी पैमाने पर किया जा रहा है। इस सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे अपराध शाखा की सर्विलांस व स्वाट टीम तथा थाना कोतवाली देहात के संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। मंगलवार को अपराह्न 15.20 बजे जब यह संयुक्त पुलिस टीम भरूहना स्थित एवन रेस्टूरेन्ट के पास मौजूद थी कि जरिये मुखबीर खास लाभप्रद सूचना प्राप्त हुयी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुहल्ला शुक्लहा स्थित चौहान बस्ती मे बच्चेलाल सोनकर के घर पर दविश दी गयी। जिसमे भारी मात्रा मे अपमिश्रित देशी शराब कुल 132 लीटर, 150 किलोग्राम महुआ लहन व शराब बनाने के उपकरण स्टील ड्रम, एल्यूमिनियम पतिला, गैस चुल्हे मय सिलीण्डर व अपमिश्रिण के पदार्थ यूरिया व चीनी तथा इसे बनाते कुल 05 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये। मुख्य कारोबारी / अभियुक्त बच्चेलाल सोनकर भागने मे सफल रहा। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात मे अपराध संख्या 82/2019 धारा 60/63 अबकारी अधिनियम व 272,273 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार आरोपियो मे गणेश कुमार सोनकर पुत्र बच्चेलाल सोनकर निवासी शुक्लहा चौहान बस्ती , सुन्दर कसेरा पुत्र मुन्नालाल निवासी भटवा पोखरी, सन्तोष कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी पक्कापोखरा गोकुलपुरम्, सुनील गोड़ पुत्र बाबूलाल गोड़ निवासी शुक्लहा भरूहना
और सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मीनरायण श्रीवास्तव निवासी शुक्लहा थाना ककोतवाली देहात शामिल है।
फरार अभियुक्त बच्चेलाल सोनकर निवासी शुक्लहा चौहान बस्ती का पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इनके पास से 04 अदद स्टील का ड्रम मय नकली बोतल व चार पतेली, 4 अदद एल्युमूनियम के पतिले, 4 अदद गैस चूल्हा मय गैस पाइप, 3 अदद इण्डेन गैस सिलिण्डर
5. कुल 66 अदद प्लास्टिक की बोतले (दो-दो लीटर की) कुल 132 लीटर अपमिश्रित देशी शराब और 150 किलोग्राम महुआ लहन जो मौके पर विनष्ट किया गया।
साथ ही कुल रुपये 11400/- अपमिश्रित देशी शराब के विक्रय का और चीनी 02 किलो ग्राम व यूरिया 250 ग्राम दो प्लास्टिक के पालिथिन मे बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे विनय कुमार सिंह निरीक्षक प्रभारी सर्विलांस सेल, अभय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, सुनील कुमार वर्मा निरीक्षक कोतवाली देहात और रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।