विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर (पड़री)।
पड़री थाना क्षेत्र के सगबना गांव के सामने गुरुवार को ट्रक ने बाईक सवार को धक्का मार दिया। जिससे बाईक सवार पति पत्नी सहित एक बच्ची घायल हो गई। घटना के सम्बंध में बताया गया है कि बाईक सवार चुनार थाना क्षेत्र के पुरैनिया निवासी कन्हैया यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 झिरमिट अपने पत्नी सोनी यादव उम्र 26 वर्ष पत्नी कन्हैया यादव व बेटी आँचल यादव उम्र 2 वर्ष पुत्री कन्हैया यादव को लेईर बाईक से पुत्री आँचल के इलाज के लिये पड़री आ रहे थे। वह अभी सगबना गांव के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही ट्रक ने सगवना रोड पर धक्का मार दिया। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में भर्ती कराया, जहाँ इलाज चल रहा हैं। पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है।