अभिव्यक्ति

भारत सरकार चुप बैठने वाली नहीं है, मुंहतोड जबाब दिया जायेगा: अनुप्रिया पटेल

 

0 पुलवामा की घटना पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धाजलि

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कश्मीर जिले में सी0आर0पी0एफ के 40 से ज्योदा जवानों की शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर दुःख प्रकट किया तथा शहीद जवानों को श्रद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने घायल जवानों को शीध्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की। केन्द्रीय मंत्री ने ने शहीद जवानों के शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मा0 मंत्री ने कहा कि कल कश्मीर के पुलवामा जिले में हमारे 40 से अधिक सी0आ0पी0एफ के वजान शहीद हो गये, इस घटना से पूरे देशवासियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पडोसी देश पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाये कम है। उन्होंने हमारे दशे के प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी इस कायराना हरकत के लिये चुप बैठने वाले नहीं हैं, भारत सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाते हुये मुहतोड जबाब दिया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अपुप्रिया पटले शुक्रवार कोो मण्डलीय चिकित्सालय में 10 वाटर आर0ओ0 कूलर मरीजों व उनके साथ आने वाले लोगों के पेयजल हेतु बडे ही सादगी के साथ लोकार्पण किया। साथ ही मा0 मंत्री की प्रेरणा से एलर्गन इंडिया लि0 कम्पनी के द्वारा डोनेट किया गया 14 दिव्यांग बच्चें को चलने के लिये चेयर प्रदान किया गया तथा कहा कि इस चेयर से बच्चों के मूवमेंट में आसानी होगी तथा धीरे-धरे चलने में कुछ सक्षम हो सकत हैं। इसी अवसर पर सी0एस0आर0 फण्ड से  दिव्यांग बच्च्चों कि इक्सरसाइज के लिये तीन सीटर वाला 15 वेंचेज जिला अस्पताल को दिया। इसके अलावा इलाहाबाद बै।क द्वारा संचालित आल बैंक बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत 150 ग्रामीण अंचलों के गरीब परिवार के छा़ाओं को 3000 रू0 प्रति माह की दर से इलाहाबाद बैंक के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति का भी वितरण किया

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल,  जिला अध्यक्षत अपना दल रमाकान् पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, इलाहाबाद बैंक के मण्डल प्रमुख श्री आर0के0 सिंह, एल0डी0एम0 इलाहाबाद बैक के अलावा सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने गोगांव के ग्राम प्रधान को किया सम्मानित

मीरजापुर, 15 फरवरी, 2019-   जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेने ेने आज कलेक्ट््रेट सभागार में गोगांव की ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी को कलेक्ट््रेट में पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि ग्राम प्रधान गोगांव श्रीमती पुष्पा देवी को पेंट माई टायलेट के अन्तर्गत गांव में स्वच्छ शौचालय-सुन्दर शौचालय बनाने में उत्कृष्अ कार्य के लिये विगत दिनों मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हरियाणा के कुरक्षेत्र में शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे भारत से 12 महिला ग्राम प्रधान को उत्कृष्ठ कार्य के लिये चयन कर सम्मानित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के मात्र एक महिला प्रधान ग्राम गोगांव को चिन्हित कर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया जो मीरजापुर जिले के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जनपद के और ग्राम प्रधानों को प्रेरणा लेते हुये अपने गांवों में अच्छा कार्य करना चाहिए ताकि और लोगों को सम्मानित कर देश में जनपद का रोशन किया जा सके। इस अवसर पर जनपद की राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका उषा गुप्ता कोआडिनेटर स्वच्छ भरत मिशन विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, व कई ए0डी0ओ0 पंचायत के अलावा प्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!