विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर आमघाट के पास देवरी ग्राम विकास खण्ड-सिटी में बनने वाले केन्द्रीय विद्यालय को इस सत्र से प्रारम्भ कराने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल निर्देश पर विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल जी ने आज राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में अस्थाई रूप से चलने वाले केन्द्रीय विद्यालय को जल्द चालू कराने हेतु चल रहें कार्यो का निरीक्षण किया और सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को कार्य एक सप्ताह में रंगाई पोताई कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो की जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के अपने सांसद निधि से 10 लाख रूपये राजकीय इण्टर कॉलेज में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाओं को इस सत्र से संचालित करने के लिए निधि दे चुकी है। निरीक्षण में मुख्य रूप से जी.आई.सी. के प्रधानाचार्य महेन्द्रनाथ सोनकर, हरिशंकर सिंह, त्रिलोक नाथ दूबे, रामकुमार विश्वकर्मा, उदय पटेल, आदि लोग उपस्थित थे।