0 प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये बच्चो को केन्द्रीय मंत्री ने किया पुरष्कृत
विंध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय विज्ञान / गणित प्रदर्शनी कार्यक्रम विकास खण्ड पहाड़ी के पड़री स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शनिवार को आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि जिले की सांसद व केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री अनुप्रिया पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सहित अपना दल जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर, अपना दल मझवां विधान सभा अध्यक्ष राधेश्याम पटेल कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चलचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माननीयों द्वारा सम्मान व अभिवादन के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जनपद जे विभिन्न विकास खण्डों के विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा बनाये विज्ञान /गणित व विभिन्न बिंदुओं पर बनाये झाँकी व प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया और बच्चों को साधुवाद देते हुए जीवन मे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये कामना की गई बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रदर्शनियों में सोलर पैनल, मोटर साईकिल, मिसाईल, हारवेस्टर आदि ऐसे चीजों को देखा। इसी के साथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का जो दौर व युग चल रहा है उसके प्रति इन बच्चों में भी इसका प्रभाव ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। हमारे देश के साथ क्या क्या हो रहा है, बच्चे इस विषय मे भी जागरूक है। क्योंकि प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गए प्रदर्शनी में वैज्ञानिक पद्धति से बच्चों में देश के प्रति भाव व चेतना निहित है। बच्चे जो आज के शिक्षा वर्ग में है, वही कल के देश के भविष्य है बच्चे स्कूल के साथ ही साथ घर से भी बहुत कुछ अनुभव प्राप्त करते है बच्चों से अभिभावक व अध्यापकों द्वारा तर्क वितर्क करने से उनकी बौद्धिक छमता का विकास होता है। बच्चों के बीच बच्चों के भावनाओ के कलात्मक दृष्टि से देखने उनके विकास में बाधा उत्पन्न हो जाती है साथ ही साथ उन्होंने कहाँ जो बच्चे आज है। आने वाले समय के भविष्य है। अध्यापक बच्चों से प्रेम की भावना रख्खे, जिससे उनके अंदर की उत्सुकता को जाने और उनको प्रेरित करे।
विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने छात्राओं के कलात्मक रूप को देखते हुये उत्साहवर्धन किया और देश के प्रति जागरूप होने के लिये बच्चों द्वारा पी0टी0 वन्देमातरम व एकांकी को शिक्षा के साथ साथ जोड़ने के लिये अध्यापकों को प्रेरित करने को कहाँ इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यालय व बच्चों को पुरष्कृत किया गया। चित्रकला में प्रथम अंजली विकास खण्ड पहाड़ी, द्वितीय सहाबुद्दीन विकास खण्ड राजगढ़, तृतीय में गुंजा कुमारी विकास खखंड जमालपुर रही। निबन्ध लेखन में प्रथम वीरेंद्र प्रताप गौतम विकास खण्ड पहाड़ी प्रथम द्वितीय में प्रीति यादव विकास खण्ड जमालपुर व तृतीय में विकास कुमार विकास खण्ड राजगढ़ रहे। व गणित विज्ञान/क्विज में प्रथम रामचन्द्र विश्वकर्मा विकास राजगढ़ द्वितीय स्थान में कौशिकी द्विवेदी दुबरा पहाड़ी नगर व तृतीय स्थान में अमन मौर्या राजगढ़ को मिला। विजयी टीम को 5 हजार 3 हजार 2 हजार से पुरष्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमकार दास महाराज व संचालन जय प्रताप सिंह व नीलकांत पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर अखिलेश सिंह, विजय श्रीवास्तव, राजनाथ तिवारी, गोपाल दुबे, माताप्रसाद सिंह, भागवत सिंह, सत्यमवदा, वृजेन्द्रनारायन सिंह, विजेयता श्रीवास्तव, विमलेश अग्रहरी, असीम चंद्र, संजीव यादव, रविकान्त द्विवेदी, प्रदीप दुबे समेत जनपद के विभिन्न ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारी एवं शिक्षक गढ़ मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंतिम दौर में कार्यक्रम स्थल पहाड़ी के खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों व शामिल लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।