विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मंगलवार को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अंजनी कुमार सिंह, उ0नि0 अश्वनी कुमार राय मय हमराह कां0 शैलेश यादव कां0 दीपचन्द्र गिरी ,कां0 इबरार खां के द्वारा रेलवे स्टेशन चुनार पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन चुनार के प्लेटफार्म नंबर 4/5 के पश्चिमी छोर र पानी टंकीके आगे बनी सीमेंटेड बेंच चुनार नाम पट्टिका से 10,15 कदम स्टोर के पास बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन चुनार में आया था जो शातिर किस्म का जहरखुरान अपराधी है जो चलती ट्रेन/ प्लेटफार्म पर यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर नशीला पदार्थ खिला पिला कर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है।
उसका नाम राजेन्द्र उर्फ राजू भारतीया पुत्र स्व0 परदेसी भारतीया निवासी ग्राम लेहड़ी थाना मेजा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 45 वर्ष के पास से 130 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व 4 अदद चोरी के मोबाइल व मु0अ0सं 15/19 धारा 328,380,411 ipc से सम्बंधित 4200/- रु0 नगद बरामद व मु0अ0सं0 168/18 धारा 380,411 ipc से सम्बंधित एक कीपैड सैमसंग मोबाइल कीमती 1500/- बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 29/01/19 को समय 03:40 am बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय जहरखुरान अपराधी है जो अपने आप को रेलवे का सरकारी कर्मचारी बताकर यात्रियों को निशुल्क यात्रा कराने का झांसा देकर यात्रा के दौरान मेल जोल बढ़ाकर नशीला पदार्थ खिला पिला कर यात्रियों का सामान आदि चोरी कर लेता है।जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0 18/19 धारा 21/22 NDPS Act से सम्बंधित 130 ग्राम अल्प्राजोलम बरामद हुआ
2- मु0अ0सं0 19/19 धारा 411,414 ipc से 4 अदद चोरी के मोबाइल बरामद
3- मु0अ0सं0 15/19 धारा 328,380,411 ipc से 4200/- रु0 नगद बरामद
4- मु0अ0सं0 168/18 धारा 380,411 ipc से एक कीपैड सैमसंग मोबाइल बरामद