विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना कछवां व थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 गुमशुदा/अपहृता बरामद कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,थाना अहरौरा में 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान व जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 07 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-
1- थाना कछवां पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा/अपहृता बरामद 03 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनाँक-20.01.2019 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के क्रम में थाना कछवां में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-246/18 धारा 363/366 भा0द0वि0 में के संबंध में कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामबचन यादव चौकी प्रभारी भैंसा थाना कछवां जनपद मीरजापुर मय हमराह द्वारा अभियुक्त 1- रोहित मौर्या पुत्र किशोरीलाल 2- किशोरी लाल मौर्या पुत्र स्वर्गीय जगरनाथ मौर्य समस्त निवासी गण रामापुर थाना कछवा मिर्जापुर 3- पंकज मौर्या पुत्र महेंद्र मौर्या निवासी जमालपुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर को आज दिनांक 20/01/19 को ग्राम भैंसा पोखरा से जरिये मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा गुमशुदा/अपहृता को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता-
1- रोहित मौर्या पुत्र किशोरीलाल निवासी रामापुर थाना कछवा मीरजापुर
2- किशोरी लाल मौर्या पुत्र स्व0 जगरनाथ मौर्य निवासी रामापुर थाना कछवा मीरजापुर
3- पंकज मौर्या पुत्र महेंद्र मौर्या निवासी जमालपुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 रामबचन यादव चौकी प्रभारी भैंसा थाना कछवां मीरजापुर।
2- हे0का0 रामजी यादव थाना कछवां मीरजापुर।
3- का0 शशिकान्त यादव थाना कछवां मीरजापुर।
4- का0 विक्रम विशाल सिंह थाना कछवां मीरजापुर।
2- थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अपराथ की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कछवां श्री अशोक कुमार सिंह चेकिंग/गश्त में मामूर थे कि थाना कछवां में मु0अ0सं0 291/ 18 धारा 304/323/504 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त रामचंद्र गौड़ पुत्र स्वर्गीय मोती लाल गौड़ निवासी महामल थाना कछवा मीरजापुर को आज दिनांक 20/1/2019 को ग्राम बरैनी चौराहा से जरिये मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना कछवां मीरजापुर।
2-उ0नि0 श्याम जी यादव थाना कछवां मीरजापुर।
3- का0 अबरार अहमद थाना कछवां मीरजापुर।
4- का0 सत्येन्द्र सिंह थाना कछवां मीरजापुर।
3- थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित गुमशुदा/अपहृता बरामद अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनाँक-20.01.2019 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के क्रम में थाना जमालपुर में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-134/18 धारा 363/366 भा0द0वि0 में के संबंध में कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामेश्वर नाथ यादव थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर मय हमराह द्वारा अभियुक्त राहुल उर्फ पंकज पुत्र विजयमल उर्फ पप्पू निवासी घरवाह थाना जमालपुर को आज दिनांक 20/01/2019 को जिवनाथपुर रेलवे क्रासिंग से जरिये मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा गुमशुदा/अपहृता को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता-
राहुल उर्फ पंकज पुत्र विजयमल उर्फ पप्पू निवासी घरवाह थाना जमालपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 रामेश्वर नाथ यादव थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर।
2- हे0का0 मोहनराम सरोज थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर।
4- थाना अहरौरा में 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान
थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-19-01-2019 को 02 शातिर अभियुक्त *1-राजकुमार पुत्र कान्ता निवासी पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2- दुर्गा प्रसाद पुत्र नागेन्द्र निवासी कोईरान बाजार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर* का चालान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के तहत किया गया। ये अपराधी भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित विभिन्न धाराओं के अपराध करने के अभ्यस्त थे। जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था। अतः अभियुक्तों के विरूद्ध थानाध्यक्ष अहरौरा मनोज कुमार ठाकुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम में चालान किया।
5- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 07 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान।
जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-
*थाना को0कटरा में 06 व्यक्तियो का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-रवि खान पुत्र नसीम खान निवासी छोटा मीरजापुर थाना को0कटरा मीरजापुर।
2- फिरोज अहमद पुत्र मकसूद अहमद निवासी लायंस स्कूल के पास थाना को0कटरा मीरजापुर।
3- इरफान सिद्दीकी पुत्र मकसूद अहमद निवासी लायंस स्कूल के पास थाना को0कटरा मीरजापुर।
4- श्यामू पुत्र गुलाब निवासी लुरई का भट्टा थाना को0कटरा मीरजापुर।
5- रवि सोनकर पुत्र रामचन्द्र सोनकर निवासी चौबेघाट थाना को0कटरा मीरजापुर।
6- ओमकार पुत्र रामजी सोनकर निवासी चौबेघाट थाना को0कटरा मीरजापुर।
7- रामरत्ती पुत्र भाइलाल निवासी पक्कापुल थाना को0कटरा मीरजापुर।
*थाना चील्ह में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-आनन्द पुत्र स्व0 लल्ला निवासी अनिरूद्धपुर पूरबपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर।