Vindhy News Bureau, Mirzapur.
हर माह के कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी तिथि को बड़ी धूमधाम से शिवरात्रि मनाई जाती है. इसे मास शिवरात्रि कहा जाता है. हिंदू धर्म ने महाशिवरात्रि एक पवित्र त्योहार है, जो कि हर साल फाल्गुन महीने में मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 4 मार्च 2019 को शाम 16:28 बजे से शुरू होगा. महाशिवरात्रि का पर्व शिवरात्रि के दिन शिव भक्त पूरे श्रद्धा भाव से उपवास रखते हैं. इस दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था.
महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना और अभिषेक करते हैं. कई लोग जल से अभिषेक करते हैं और कुछ लोग दूध से. कुछ लोग सूर्योदय के समय पवित्र स्थानों या तीर्थों में स्नान करते हैं. शिवरात्रि की रात जागरण करने की मान्यता भी है.
कहीं-कहीं पर आज के दिन मंदिरों से भगवान शिव की बारात भी निकाली जाती है. कई स्थानों पर मंडप लगाकर शिव-पार्वती का विवाह भी करवाया जाता है. इस दिन लोग मनोकामना पूरी करने के लिए कई उपाय भी करते हैं.
आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन मनोकामना पूरी करने के लिए करें क्या उपाय
मन की शांति: पानी में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नम: शिवाय मंत्र का जप करें.
संतान प्राप्ति: शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं। 11 बार इनका जलाभिषेक करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं.
विवाह: विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर केसर मिला कर दूध चढ़ाएं.
मनोकामना पूर्ति : शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
सुख समृद्धि: शिवरात्रि पर बैल को हरा चारा खिलाने से जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
धन प्राप्ति : मछलियों को आटे की गोलियां खिलाते हुए भगवान शिव का ध्यान करते रहें