आपका समाज

परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता सफलता: 12 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

महिला परिवार परामर्श केन्द्र कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक-17-02-2019 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 12 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। दिनांक-17-02-2019 को मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है –*
01-प्रथम पक्ष – रूपा देवी पुत्र दशरथ मौर्या निवासी कुड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – पवन कुमार पुत्र ललन निवासी भरगो थाना मड़िहान मीरजापुर।
02-प्रथम पक्ष – सरोज पुत्री स्व0 शिवचरन निवासी बसारी थाना पड़री मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – रमेश पुत्र मखड़ू निवासी शिवगढ़ थाना पड़री मीरजापुर।
03-प्रथम पक्ष – रेखा देवी पुत्री रमाशंकर निवासी नुनौटी थाना चुनार मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – विनय कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी नुनौटी थाना चुनार मीरजापुर।
04-प्रथम पक्ष- अनिल गौतम पुत्र साहेब लाल निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- रेनू पुत्री नन्द लाल निवासी खैरी थाना मड़िहान मीरजापुर।
05-प्रथम पक्ष- राधा देवी पुत्र ललन चौधरी निवासी भागीरथी थाना कछवाँ मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष – मंजीत चौधरी पुत्र भग्गन चौधरी निवासी लखनपुरा थाना चील्ह मीरजापुर।
06-प्रथम पक्ष – शिवकुमार विश्वकर्मा पुत्र भोला नाथ निवासी रामपुर थाना मड़िहान मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- सीता देवी पुत्री रामजी निवासी कोलकम थाना लालगंज मीरजापुर।
07-प्रथम पक्ष- मुन्नी पुत्री सुनील निवासी मुजेहरा कला थाना चील्ह मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- मंगल वर्मा पुत्र डंगर निवासी मुजेहरा कला थाना चील्ह मीरजापुर।
08-प्रथम पक्ष- नीलम पुत्री मंगरू निवासी विजयपुरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- जितेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र सोनकर निवासी छोटी बसहीं थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
09-प्रथम पक्ष- सुमन कुमारी पुत्री मुन्नी लाल निवासी दीक्षितपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- गनेश विश्वकर्मा पुत्र रामनरेश निवासी मदारपुर थाना अहरौरा मीरजापुर।
10-प्रथम पक्ष- पूनम देवी पुत्री हुबलाल निषाद निवासी लखनपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- जूगनू निषाद पुत्र छब्बी लाल निवासी तातेपुर थाना सारनाथ वाराणसी।
11-प्रथम पक्ष- अजय कुमार पुत्र भगवान दास निवासी महुआरी कला थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- गुन्जा देवी पुत्री मुन्नी लाल उर्फ पुरषोत्तम निवासी बरईबरी बरीदूबे थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
08-प्रथम पक्ष- वन्दना देवी पुत्री धर्मजीत निवासी अकोढ़ी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- शम्भू यादव पुत्र चन्द्रमा यादव निवासी महनाग थाना मिर्जामुराद वाराणसी।

पुलिस लाईन मीरजापुर में बने परिवार परामर्श केन्द्र में दिनांक-17-02-2019 को की गयी उक्त समस्त कार्यवाही/काउन्सिलिंग के दौरान महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, सम्मानित सदस्यगण श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डा0 कृष्णा सिंह, श्रीमती निर्मला राय मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!