घटना दुर्घटना

संदिग्ध हालात मे विवाहिता की जलने से मौत, दहेज हत्या की आशंका

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

अदलहाट थाना क्षेत्र के रविवार की रात लगभग 8 बजे गंभीर रूप से एक विवाहिता की मौत हो गई । मायके वालो ने ससुरालियों पर हत्या की आशंका जताते हुये स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र नरायनपुर के रैपुरिया गांव निवासी शंकर सेठ की पुत्री सुनीता 27 वर्ष की शादी स्थानीय कस्बा निवासी बजरंगी सेठ के तीसरे सबसे छोटे पुत्र सुनील उर्फ सोनी सेठ के साथ 7 वर्ष पूर्व हुई थी। जिसको 2 पुत्र है। आयुष 5 वर्ष आकाश 3 वर्ष निवास मौजूद है। ससुरालियो  के अनुसार रविवार की रात सुनीता कमरे में धू-धू कर जलने लगी थी। जब घरवालों ने देखा की कमरे से धुँवा निकल रहा तो अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया और उपचार के लिए उसे वाराणसी के कवीर चौरा चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने चिकित्सकों की सूचना पर शव कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया,  जहां मृतका के ससुरालियो का कहना है कि इसकी मौत स्टोप फटने से हुई है। वही मृतिका के पिता शंकर सेठ ने अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व् मारने पीटने तथा जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पिता के तहरीर पर सास, ससुर बजरंगी सेठ जेठ सुजीत सेठ अनिल सेठ पति सुनील सेठ उर्फ़ सोनी पुत्रगण बजरंगी सहित के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!