0 मीटिंग कर बेहतर पुलिस लाईन हेतु जाना पुलिसकर्मियों के सुझाव/समस्यायें
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
बुधवार को नवनीत सिकेरा, पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण द्वारा पुलिस लाईन मीरजापुर स्थित मनोरंजन कक्ष में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिस लाईन को बेहतर, आधुनिक व साफ-सुथरा बनाये जाने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस लाईन में रहने वाले पुलिसकर्मियों तथा फालवरों के साथ सम्मेलन कर उनसे इस सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये तथा उनकी समस्याओँ की जानकारी की।
उक्त सम्मेलन में पुलिस लाईन में वाहनों हेतु गैराज, आधुनिक आर्मरी, पुलिस लाईन को साफ रखने हेतु कूड़ा प्रबन्धन, फालवर्स हेतु अलग बैरिक एवं बरसात के मौसम में जल निकासी हेतु सीवर की व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा अवगत कराया गया। जिसपर पुलिस महानिरीक्षक ने समस्याओं के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया।
उक्त सम्मेलन में श्री अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, श्री संजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन्स, श्री इन्द्रनाथ त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, श्री अरूण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, श्री संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा, श्री अविनाश चन्द्र सिन्हा प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल, श्री अशोक कुमार सिंह पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व पुलिस लाईन से उपनिरीक्षकगण, आरक्षीगण व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।