पडताल

खुलासा: प्रापर्टी डिलिंग मे बदनामी से बचने के लिए मालदार साथी को उतार दिया मौत की घाट, नदी मे शव फेक भाग निकले

0 अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर कलकलिया नदी में हत्या कर फेके गए शव का अदलहाट पुलिस ने किया खुलासा

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्ज़ापुर।

जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर कलकलिया नदी में हत्या कर फेके गये शव बरामद होने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारी ने हत्या में शामिल अरोपी मय आला क़त्ल के बॉस लाठी व हत्या मे प्रयुक्त वाहन से साथ गिरफ्तार कर मीडिया के समक्ष पेश किया।
वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि 30 जून 2018 को रामपुर क्षेत्र के कलकलिया नदी में मिले शव की पहचान वीरेन्द्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा निवासी पुत्र स्व0 राजनाथ मिश्रा निवासी छिनौती थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के रूप में हुयी थी। जिसमे रामबली मिश्रा निवासी भदवर थाना रोहनिया वाराणसी ने अपने दामाद वीरेंद्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा निवासी छिनौता थाना रोहनिया के रूप में हुआ। जिसके सम्बन्ध में वादिनी बविता मिश्रा पत्नी वीरेंद्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा के द्वारा 5 जुलाई. 2018 को मु० अ० स० 214/18 धारा 402/201 IPC अज्ञात लोगो के खिलाफ दर्ज कराया गया था।  घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुये आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया थाा।  अपर पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर मुखबिरों का जाल बिछाकर सर्बिलांस से सुचना एकत्र कर घटना में शामिल आरोपी को थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने मुखबिर की सुचना पर 24 जुलाई 2018 को नारायणपुर से गिरफ्तार कर लिया। जो की वाहन up 65 cf 1005 से कलकत्ता भागने की फ़िराक में थे। आरोपी की पहचान 1- पाठक सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह 2- रोशन सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी औढे थाना रोहनिया वाराणसी 3- विवेक सिंह पुत्र देवेंद्र कुमार सिंह निवासी माधव पुर थाना रोहनिया वाराणसी 4- दीपेश सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी माधवपुर थाना रोहनिया वाराणसी 5- बच्चन सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह औढे थाना रोहनिया वाराणसी 6- रिंकू सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी अखरी थाना रोहनिया वाराणसी प्रकाश में आया।  विवेचना के क्रम में धारा 148/34 भ०द०वि० की बढ़ोत्तरी की गयी है।
पूछताछ में बताया कि  वीरेंद्र मिश्रा उर्फ़ डब्लू मिश्रा प्रापर्टी डीलर का कार्य करता था। जिससे हम लोगो से जमीनी विवाद था।  वीरेंद्र मिश्रा ने हम लोगो से पैसा लेकर दूसरे से जमीन का सौदा किया था। जिससे हम लोगो ने अपनी बदनामी के वजह से उसी के घर में जाकर शराब पिलाकर लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी और गाड़ी up 65 CF 1005 में लादकर मिर्ज़ापुर जिले के अदलहाट रामपुर कलकलिया नदी में फेक कर भाग गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम मा बृजेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर , उ० नि० ￶ज्ञाननेंद्र सिंह चौकी प्रभारी नारायणपुर , हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह नारायणपुर , का० विनय कुमार राय , का० ￶सुशील सिंह यादव थाना अदलहाट , का० ￶शशिकान्त यादव थाना अदलहाट , का० ￶अविनाश यादव आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!