0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर अहरौरा को ब्लॉक बनाए जाने के लिए एमएलसी आशीष पटेल जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखा पत्र
0 मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित कार्यवाही का दिया निर्देश
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
मिर्जापुर जनपद के अहरौरा क्षेत्रवासियों को जल्द ही ब्लॉक का तोहफा मिल सकता है। अहरौरा को ब्लॉक बनाए जाने के लिए अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर अपना दल (एस) के अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री आशीष पटेल जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल का कहना है कि अहरौरा क्षेत्र के कई राजस्व ग्राम, जो वाराणसी-सोनभद्र राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों छोर पर स्थित हैं, जो आजादी के पूर्व पूर्वाचल की राजधानी वाराणसी के व्यवसायिक प्रवेष द्वारा के रूप मे वर्तमान मध्यप्रदेष छत्तीसगढ़, और झारखण्ड प्रदेषो से व्यावसायिक समाग्री के आवा गमन का प्रथम स्थान होता था, विकास की धारा से अभी भी अछूते हैं। अत: अहरौरा को ब्लॉक का दर्जा दिए जाने पर क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी, जिससे अहरौरा क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।