विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर |
नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर बड़े ही श्रद्धाभाव से माँ सरस्वती पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्रातः काल वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने सभी विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ के संग माँ सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए उनसे अन्धकार और अज्ञानता को मिटा कर ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की प्रार्थना की एवं भव्य आरती की |
ऐसा माना गया है कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु का आरंभ होता है जिसके अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से माँ सरस्वती के सम्मुख श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ऐसे शुभ कर्म करने में समर्थ बनाने की कामना की जिससे हमारे संसार से जाने के बाद भी लोग इन कर्मो का फल सदियों तक लेते रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने हे शारदे माँ अज्ञानता से हमे तार दे माँ एवं हे हंसवाहिनी माँ वर दे वीणा वादिनी आदि गीतों को प्रस्तुत कर अज्ञानता को मिटा का ज्योति और सच्चा ज्ञान प्रदान करने की माँ सरस्वती से प्रार्थना की | बच्चों ने सामूहिक रूप से भजनों को प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया |
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने बच्चों को ज्ञान के महत्त्व को बताते हुए सभी बच्चों को पूरे सामर्थ्य के साथ ध्यान केंद्रित कर विद्या ग्रहण करने का संकल्प दिलाया | इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, उर्वशी जायसवाल, साधना तिवारी, नीतू गुप्ता, सरोज शर्मा, तनूजा जायसवाल, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे |