विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर मिर्जापुर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सी0सी0 रोड, सामुदायिक केन्द्र, सोलर पम्प, सोलर हाई मास्ट का लोकार्पण शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने विभिन्न सामुदायिक केन्द्र टेढ़वा, देवरी, कंतित, अरगजा पाण्डेय, सुमतिया केटार, लूसा में सी0सी0 रोड का शिलान्यास, कलवारी ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्टेज का निर्माण, विभिन्न ग्राम सभाओं पड़रवा, धनसिरिया, बघौड़ा पचोखरा, लूसा, नदिहार, चैखड़ में पम्प एवं खड़ंजा एवं बरी ग्राम में कोल की मूर्ति का शिलान्यास, बाबा बदौरा में सोलर पम्प का लोकार्पण, ग्राम-कोटार, ब्लाक-हलिया, ग्राम अघवार, ब्लाक नरायनपुर, ग्राम-बेलाहीं, ब्लाक-लालगंज तथा बेदौली कलवारी में हाई मास्टों का शिलान्यास, सांसद आदर्श ग्राम उत्तरी देवरी में प्राइमरी स्कूल एवं जूनियर हाई स्कूल में कोटा स्टोन, डेंटिंग पेंटिंग एवं विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, ग्राम शिष्टा खुर्द, ग्राम टौंगा में शौचालय का लोकार्पण किया। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि मिर्जापुर जनपद का सर्वांगीण विकास उसके लिए मैं निरन्तर प्रयासरत हूं। अपने 5 वर्ष के संसदीय कार्यकाल में मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र के लिए जो भी विकास के कार्य हो सकते हैं, उन सभी कार्यों के लिए मैंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। मिर्जापुर जनपद की जनता जनार्दन को मेरे द्वारा किये गये विभिन्न विकास के कार्य जरूर दिखाई दे रहे होंगे। जनपद में जो भी विकास के कार्य मेरे द्वारा कराये गये वह सभी मिर्जापुर की आम जतना के आशीर्वाद मिलने के कारण लोकतंत्र की सबसे बड़े मंदिर संसद में पहुंचकर मिर्जापुर जिले के विकास के लिए सदन में समस्याओं को रखकर हल करने की कोशिश की। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनलि सिंह पटेल, जवाहर सिंह प्रधान, रमेश पटेल नेता, लालबहादुर सिंह, तुलसीदास पाल, राम लौटन बिन्द, सुजीत पटेल, अवधेश पटेल, राजकुमार, राधेश्याम पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।