खास खबर

सड़क दुर्घटना में घायल के प्रति संवेदना जरुरी: कमिश्नर

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर ।

प्रभावशाली होमवर्क के चलते परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटनी रथ शानदार ढंग से दौड़ता नजर आया । पूर्वाह्न 5 जन-जागरूकता रथ निकाले गए तो अपराह्न अति सफल कार्यशाला कमिश्नरी सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । मौनी अमावस्या पर्व तथा सार्वजनिक अवकाश के बावजूद सभाकक्ष में कोई सीट खाली नहीं थी । विभागीय लोग खड़े होकर आवभगत में थे ।
सोमवार को कार्यशाला में दीप प्रज्वलित करते हुए कमिश्नर श्री एम एम लाल ने लोगों के मन में संवेदना का दीप भी प्रज्वलित किया । उन्होंने परिवहन विभाग के लोगों से कहा कि वे जनसहभागिता कार्यक्रम भी आयोजित कर ब्लड डोनेटरों को इस बात के लिए तैयात करें कि किसी दुर्घटना में घायलों को ब्लड के लिए फटफटाना न पड़े ।
इसके पूर्व डीएम श्री अनुराग पटेल ने भी यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया जबकि सीडीओ श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा सीओ (सिटी) श्री सुधीर कुमार सहित अनेक वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में आरटीओ श्री के डी सिंह गौड़ ने कार्यशाला में स्क्रीन पर पूरी फ़िल्म दिखाई और आरटीओ श्री ओ पी सिंह ने धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन आरटीओ अलका शुक्ला ने सञ्चालन किया । अतिथियों का स्वागत नितिन श्रीवास्तव कर रहे थे ।
पूर्वाह्न नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल ने रथ को रवाना किया था ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!