विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आईईआरटी एवं पालीटेक्निक की तैयारी कर रहे अथवा करने का विचार रखने वाले शहर समेत मिर्जापुर जनपद के छात्र छात्राओ के लिए सुनहरा अवसर है। अब इसकी तैयारी पूरी स्टडी मैटेरियल के साथ शहर के घोडे शहीद स्थित शिव गंगा कोचिंग मे करायी जा रही है।
कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एस एम सर ने बताया कि आईआईटी पीएमटी सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षा की क्लास शुरू हो चुकी है। यूपी सीबीएसई बोर्ड की कोचिंग संचालित हो रही है। जिसका लाभ छात्र प्राप्त कर रहे है। यहा के छात्र छात्राओ के सुनहरे भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए 26 जुलाई यानि गुरूवार से आईईआरटी एवं पॉलिटेक्निक की नयी बैच शुरू हो रही है। इसका लाभ अवश्य उठाये। उन्होने अपील किया है कि योग्य और काबिल शिक्षक भी संपर्क कर सकते है। उनका संस्थान मे स्वागत है।