अभिव्यक्ति

एससी-एसटी एक्ट की तर्ज पर विश्वविद्यालयों में रोस्टर सिस्टम से होने वाली भर्ती पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ज़रूरत पड़ने पर अध्यादेश लाए

0 विश्वविद्यालयों में रोस्टर सिस्टम से भर्ती होने पर आरक्षित वर्ग के प्रोफेसर की संख्या और कम हो जाएगी: अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, लखनऊ।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एससी-एसटी एक्ट पर की गई कार्यवाई की तर्ज पर विश्वविद्यालयों में रोस्टर सिस्टम के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए तत्काल अध्यादेश लाने की मांग की है।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल जी ने विश्वविद्यालयों में रोस्टर सिस्टम के जरिए भर्ती होने से आरक्षित वर्ग के होनहार छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ही देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षित वर्ग के लोगों की संख्या नाममात्र है। ऐसे में यदि रोस्टर सिस्टम के जरिए प्रोफेसर की भर्ती की जाती है तो आने वाले समय में उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षित वर्ग के प्रोफेसर की संख्या और कम हो जाएगी। श्री पटेल ने रोस्टर सिस्टम पर रोक लगाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से एससी-एसटी की तर्ज पर तत्काल कारवाई करने और ज़रूरत पड़ने पर अध्यादेश भी लाने की मांग की।
श्री पटेल ने कहा है कि रोस्टर सिस्टम मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले सप्ताह याचिका खारिज करने के बाद पिछड़ों और एससी-एसटी वर्ग में एक गलत संदेश जा रहा है। समाज के निचले तबके में यह भी संदेश जा रहा है कि सरकारी वकील ने माननीय उच्चतम न्यायालय के सामने रोस्टर सिस्टम को सही ढंग से नहीं रखा।
बता दें कि जुलाई महीने में मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक एवं एनडीए की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने रोस्टर सिस्टम पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाया था। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल जी की मांग पर केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय तक रोस्टर सिस्टम से भर्ती पर रोक लगा दी थी। लेकिन पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले में याचिका खारिज कर दी गई। अत: अब रोस्टर सिस्टम से होने वाली भर्ती पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश ही अंतिम सहारा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!