विन्ध्य न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(चुनार)।
बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के सक्तेशगढ़ मार्ग पर कुसम्ही गांव के करीब सड़क किनारे तीस वर्षीय अज्ञात नवयुवक का रक्तरंजित शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर कई गहरे चोट के निशान थे। मृतक के शरीर पर नीले रंग का लोवर सफेद टीशर्ट और पैर में काले रंग का मोजा था। लोगों का कहना है कि मृतक इलाके का नही है। इसकी हत्या कर लाश को हत्यारे यहाँ फेंक कर भाग गए। गांव वालों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे सीओ सुधीर कुमार एवं कोतवाल कमलेश पाल ने मृतक की शिनाख्त की काफी कोशिश किया। बाद में शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के साथ हत्या कांड का खुलासा करने में जुट गईं है और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि मृतक आस पास के इलाके का रहने वाला हो सकता है। इसलिए पुलिस मृतक की फोटो आस पास के कई थानों में भेज रही है।
मोटरसाइकिल सवार सडक दुर्घटना मे की मौके पर ही दर्दनाक मौत
चुनार कोतवाली क्षेत्र के गंगापार अदलपुरा वाराणसी मार्ग पर सुबह करीब 6.30 बजे साधो माधो पुल के समीप हाइवा और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में मोटरसाइकिल सवार 35 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र अवध नरायन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। मृतक वाराणसी जनपद के सहनसाहपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला था। जो सुबह वाराणसी की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था और सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अदलपुरा चौकी प्रभारी अकरम खान के ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही करने का वादा करने पर घंटों बाद ग्रमीणों ने जाम खोला। घटना को देखने वाले ग्रमीणों ने पुलिस को बताया कि हाइवा चुनार गंगा नदी में बन रहे पुल के लिये समान की ढुलाई करता है।