जिला मुख्यालय से बहन का इलाज कराके लौट रहे मोटर सायकिल चालक एक युवक कि सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। वही मोटर सायकिल पर बैठी माॅ बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलो का इलाज एक निजी हास्पीटल मे कराया जा रहा है।मृत्क माता पिता का एकलौता वारिस था युवक के मौत पर परिवार मे कोहराम मचा है।वही गांव मे मातम का माहौल है । प्राप्त जानकारी के मुताविक जहाॅ एक ओर कैलहट बाजार के पास एक सड़क दुर्घटना मे हुई मौत से परिवार मे कोहराम मच गया है। वही दुसरी ओर पुरे गांव मे मातम का महौल है। बताया जाता है कि जमालपुर निवासी शुभम 20 वर्ष अपने माता पिता का ईकलौता वारिस था वह र्सकृत मे देवः महेश विद्यालय मे पाल्टिकिनिक अंतिम वर्ष का छात्र था। सुबह अपने बारह वर्षीय बहन प्रिया का इलाज कराने के लिऐ अपने माँ के साथ मिर्जापुर गया था। इलाज कराके वापस लौटते समय कैलहट बाजार के पास ट्रक के धक्के से मौत हो गयी।माॅ और बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी है।कैलहट एक निजी हास्पीटल मे माॅ बहन का इलाज चल रहा है।
जमालपुर गांव मे शुभम के मौत कि सूचना मिलते ही मातम पसर गया।पिता छेदी यादव 47 वर्ष जीवननाथपुर एक फैक्टरी मे मजदूरी कर के परिवार का गुजर बसर करता है।उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है।माॅ तारा देवी गांव मे आशा के रूप मे तैनात होकर सेवा करती है।