अभिव्यक्ति

देश के हर समाज को उनका हक और सम्मान दिलाना हमारा मकसद: रामाश्रे भारती

देश के हर समाज को उनका हक और सम्मान दिलाना हमारा मकसद: रामाश्रे भारती

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

बहुजन समाज पार्टी विधान सभा चुनार की बैठक शिवशंकरी धाम कैलहट में हुयी। भाईचारा की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज रामाश्रे भारती ने कहाकि हमें सभी को साथ लेकर चलना है। देश के हर समाज को उनका हक और सम्मान दिलाना हमारा मकसद है।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बेहतर शासन व हर समाज का विकास चाहिए तो हमें गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से लगने की जरूरत है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 वर्षों तक देश की जनता को सिर्फ झूठा आश्वासन देने का काम किया।किसान आत्महत्या कर रहा है। बेरोजगार नौजवान काम धन्धे के लिए भटक रहे हैं।महिलाएँ असुरक्षित हैं।प्रधानमंत्री ने चुनाव में बड़ी बड़ी बातें किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किए। अध्यक्षता डा शिवजोर पाल तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष अलगूराम भारती ने किया।
बैठक को मण्डल जोन इंचार्ज आचार्य गिरजाशंकर, रामचन्द्र बिन्द, सन्तोष भारती, बच्चालाल यादव, वाहिद अली, सियाराम सिंह, अनिल सिंह, बंकर भारती, रमेश पाण्डेय, चन्द्रशेखर भारती, अखिलेश मौर्या, मंगल सोनकर, बबलू इद्रिशी, एकलाख सिद्दीकी आदि ने सम्बोधित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!