Vindhy News Bureau, Mirzapur.
जनपद मीरजापुर में मादक द्रव्यों की तस्करी की रोकथाम हेतु आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित कोतवाली कटरा पुलिस टीम ने एक नफर शातिर हिरोईन तस्कर को मय 21 ग्राम नाजायज हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
दिनांक-04.08.2018 को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में समय 07.45 बजे चेकिंग/तलाशी के दौरान बथुआ के पास राजकीय पालिटेक्निक कालेज के गेट नं0-03 से शातिर हेरोइन तस्कर अभि0 जितेन्द्र सोनकर उर्फ जितई पुत्र स्व0 चुन्नी लाल सोनकर निवासी बथुआ थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर को 21ग्राम नाजायज हिरोईन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये शातिर अभियुक्त द्वारा बथुआ, सबरी, जंगीरोड, बरौधा व पीलीकोठी क्षेत्र मीरजापुर में काफी समय से घूम-घूम कर व छुप-छुपाकर हेरोईन की बिक्री की जा रही थी। जिसका आम जनमानस व किशोरों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। को0कटरा पुलिस द्वारा की गयी उक्त शातिर हेरोईन तस्कर की गिरफ्तारी से मादक द्रव्यों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
जितेन्द्र उर्फ जितई सोनकर पुत्र स्व0चुन्नी लाल नि0-बथुआ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
बरामदगी का विवरणः-
21 ग्राम नाजायज हिरोईन।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0-275/18 धारा 8/21 NDPA Act
दिनांकः- 04/08/2018
गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-
दिनांक 04.08.2018 समय 07.45
बरामदगी स्थलः-
पालटेक्निक गेट के पास से जाने वाली पक्की सड़क के किनारे बने मंदिर के पास बथुआ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 रामसिंहाशन शर्मा – चौकी प्रभारी मण्डी समिति थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2- का0 अजय प्रताप सिंह – चौकी मण्डी समिति थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3- कां0 रामनिवास यादव – चौकी मण्डी समिति थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4- कां0 धनन्जय यादव – चौकी मण्डी समिति थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।