मिर्जापुर

PWD से NHAI को स्थानांतरित होगा NH-7

लोक निर्माण विभाग से मरम्मत हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को स्थानान्तरित होगा एनएच-7


ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जनपद की सडको की खस्ताहाल स्थिति विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग-7 की दुर्दशा को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों के साथ अपने भरूहना स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक किया। बैठक में मंत्री ने अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 (एन0एच0) मीरजापुर को निर्देशित किया कि इस सडक को तत्काल परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी को स्थानान्तरित करें। उन्होने उपस्थित परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण वाराणसी को यह भी निर्देशित किया कि युद्ध स्तर पर कार्य कराकर मीरजापुर-ड्रमंडगंज सेक्सन को यातायात के योग्य बनाये।
मंत्री ने परियोजना निदेशक रा0रा0प्रा0 वाराणसी को नरायनपुर बाजार में क्षतिग्रस्त सडक की जगह आर0सी0सी0 रोड ड्रेन सहित बनाने का निर्देश दिया।
मंत्री ने मीरजापुर-इलाहाबाद रोड (एन0एच0-76) के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मत कराने हेतु अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 (एन0एच0) को निर्देशित किया। इस पर अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 (एन0एच0) मीरजापुर ने आश्वस्त किया कि 30 सितम्बर तक उक्त सडक यातायात योग्य हो जायेगी। अधिशासी अभियंता (एन0एच0) ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा इस सडक के सुद्वढीकरण हेतु निर्गत 176 करोड से मार्च 18 तक इस सडक का सुद्वढीकरण कर दिया जायेगा।
औराई-चील्ह मार्ग हेतु सहायक अभियंता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 एके सिंह ने बताया कि मार्च 2018 तक यह सडक पूरी हो जायेगी। इस पर मा0 मंत्री जी ने निर्देशित किया कि इस सडक के एक ओर के 2 लेन को पहले चरण में चालू कराकर फिर दूसरी तरफ सडक निर्माण का कार्य किया जाय। जिससे सुचारू रूप से यातायात चल सकें।
बैठक में मुख्य रूप से एस0डी0एम चुनार, परियोजना निदेशक एन0एच0आई0 वाराणसी, अधिशासी अभियंता (पी0डब्लू0डी0) प्रान्तीय खण्ड अवधेश भदौरिया, अधिशासी अभियंता (एन0एच0) मीरजापुर व वाराणसी, अधिशासी अभियंता (पी0डब्लू0डी0) निर्माण खण्ड राजीव श्रीवास्तव, सहायक अभिंयता प्रान्तीय खण्ड अजय यादव, आदि प्रमुख अधिकारी माजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!