विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की स्थानीय प्रतिनिधि मंडल की ओर से प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जायसवाल, जिला अध्यक्ष प्रवी कुमार के नेतृत्व मे जनपद मे समीक्षा बैठक लेने आये वित्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल से जिला पंचायत मे मुलाकात कर उन्हे अपना पत्रक सौपा। पत्रक के माध्यम से संगठन ने नगर एवं जनपद के व्यापारिओ की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया। प्रभारी मन्त्री श्री अग्रवाल ने जल्द ही निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान संगठन की ओर से मंत्री को संगठन की पत्रिका भी भेट की गयी। जिस पर उन्होने प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र जायसवाल का आभार जताया। इस दौरान श्री जायसवाल के साथ साथ में व्यापारी नेता हरिओम सिंह जी , मंडल सह प्रभारी राजकुमार गुप्ता जी, कार्यकारी अध्यक्ष उदय चन्द गुप्ता जी, जिला युवा अध्यक्ष रजनी कान्त राय जी, जिला मिडिया प्रभारी दीपक चौधरी जी, किशन कसेरा जी तथा तमाम व्यापारी साथ मौजुद रहे।