कुछ अलग

प्राईमरी स्कूल मे पढे मोहनपुर के शशिकांत सरोज पीसीएस पास कर रजिस्टार आफिसर बने

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री(मिर्जापुर)।
शशिकांत सरोज पुत्र बाबूलाल सरोज निवासी मोहनपुर थाना पड़री जो की पीसीएस परीक्षा में पास होकर रजिस्टार ऑफिसर बने। पूर्व में ये लोवर पीसीएस पास कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही बने थे। इनके माता जी का नाम कलावती सरोज और इनके पिता बाबूलाल आयुर्वेदिक विभाग में वार्डबॉय पद पर थे, जो जनवरी में रिटायर हुए है। बड़े भाई कृष्ण कांत सरोज पुलिस उपाधीक्षक है। इनकी शुरुआती शिक्षा गाव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई। गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 8 पास किए। हाइस्कूल व इंटर की शिक्षा स्वामी गोबिंदाश्रम इंटर कालेज पैड़ापुर से हासिल की। स्नातक इन्होंने जीडी बिन्नानी से की उसके बाद इन्होंने शिक्षा व तैयारी के लिए वाराणासी इलाहाबाद व दिल्ली निकल गए। बीते पिछले वर्ष पीसीएस परीक्षा पास कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बने और इस बार पीसीएस पास कर रजिस्टार आफिसर बने है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!