खेल खिलाड़ी

सोनभद्र अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रैफिक के नाम रहा

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, सोनभद्र।

चोपन/ अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ट्रैफिक और लोको के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए ट्रैफिक ने निर्धारित 15 ओवरों में 89 रनों का स्कोर खड़ा किया। ट्रैफिक की तरफ से शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अमित ने 17 बालों पर 3 चौके की मदद से 19 रनों की शानदार पारी खेली।  पवन ने 8 रनों की अहम पारी अपनी टीम के लिए खेला। लोको की तरफ से बॉलर रोशन ने 2 अहम विकेट लिए। वही जवाब में उतरी लोको की टीम ने पहले ओवर से रन के लिए तरसती रही और लगातार विकेट खोती रही। जिसका नतीजा हुआ कि लोको की टीम हार गई और ट्रैफिक की टीम ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। लोको की तरफ से मौर्या जी ने 14 रन बनाए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले एस.पी सिंह को मैन ऑफ द मैच की खिताब से नवाजा गया। वही पूरी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बबलू को मैन ऑफ़ द सीरीज की खिताब से नवाजा गया। ट्रैफिक विभाग के एटीएम कृष्ण नंदन सहाय, एएमई संजय तिर्की, चोपन एसएस मनोज पासवान, आरके लाल, अभय कुमार सीटीआई और बीजेपी नेता और समाजसेवी महेन्द्र केसरी के हाथों फाइनल मैच के विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उमेश सिंह की तरफ से टूर्नामेंट में भाग ली हुई टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर अपने हाथों से पुरुस्कृत किया। चोपन में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत करने का श्रेय सीटीआई अभय कुमार को जाता है, जिनके अथक प्रयास और मेहनत से टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो सका और संतोष कुमार को अभय कुमार का टूर्नामेंट में उनका साथ देने के लिए पुरुस्कृत किया गया। रेलवे के अधिकारियों से लेकर खिलाड़ियों तक ने अभय कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन से ड्यूटी से इतर मनोरंजन के साथ एक्सरसाइज भी हो जाता है। इस टूर्नामेंट में एक खास इनाम दर्शकों के लिए रखा गया था। जो कि पूरे टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच देखने वाले लप्पू को दिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!