यूपी स्पेशल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट के बाद सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की गई

Vindhy News Bureau, Lucknow.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले का खतरा बताया गया है। इस संबंध में अलर्ट भी जारी हो गया है। खुफिया विभाग के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले की साजिश एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश में रची जा रही है और आतंकी हमले के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाने की योजना हो सकती है। इस अलर्ट के बाद लखनऊ के साथ ही दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट जारी किया है और जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमला हो सकता है। अलर्ट में बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली प्रवास के समय भी उन पर हमला हो सकता है। ऐसे में नितान्त जरूरी है कि उनकी सुरक्षा तगड़ी की जाए। अलर्ट के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रची जा सकती है और इस हमले को अंजाम देने के लिए कम उम्र के लड़कों को जिम्मेदारी सौंपा जाना बताया गया है।यह भी कहा गया है कि आतंकी यूपी के अहम धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस करीब है और इसकी तैयारी बड़ी धूमधाम से की जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश पुलिस के खुफिया विभाग से जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमला हो सकता है। इसके लिए दिल्ली को भी अलर्ट किया गया है। अलर्ट में सुझाव दिया गया है कि सीएम योगी जब दिल्ली में रहते हैं तब भी उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है। एनसीआर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कम उम्र के लड़कों को इसके लिए ट्रेंड किया गया है। यह सभी लड़के दिल्ली व एनसीआर को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा सकता है।              एलर्ट के मददेनजर यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय एनेक्सी के साथ ही लोक भवन में भी सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। गृह विभाग से मिले अलर्ट के बाद सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की गई है। बता दे कि मुख्यमंत्री ऑफिस की तस्वीर एक दम बदल गई है। मेटल डिटेक्टर से लेकर पुलिस जवानों की संख्या सब कुछ चौकस कर दिया गया है। मुख्य पटल से इंट्री द्वार पर भी मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। इसके साथ ही काफी संख्या में एलआईयू के जवानों को भी परिसर में तैनात कर दिया गया हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!