0 मडिहान तहसील परिसर में आयोजित 22 आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 सडकों का लोकार्पण
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने मडिहान तहसील परिसर में आयोजित 22 आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 सडकों का लोकार्पण, 6 परिवार वालों को शादी अनुदान के लिए स्वीकृति, 5 परिवार वालों को परिवारिक लाभ योजना का स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग के द्वारा 4 परिवार वालों को मृत्यु के उपरान्त आर्थिक सहायता व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने उपस्थित आम जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि गांव गरीब किसान के लिए लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा आज योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है पिछली सरकारों में योजनायें जमीन पर नहीं दिखाई देती थी लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा योजनायें धरातल पर दिखाई दे रही हैं हम घोषणायें नही करते उन घोषणाओं धरातल पर लाते भी हैं आज प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा आम गरीब जनता को छत देने का काम आप की सरकार ने किया है केन्द्र की एनडीए सरकार गरीबों की सरकार है आज विपक्षी पार्टीयों को विकास दिखाई नहीं दे रहा है केवल सत्ता के लिए परेशान है हम लोग देश के विकास के लिए समर्पित हमारी सरकार है विपक्षी पार्टीयों के पास विजन न नेता है। विकास कार्यों के शिलान्यास में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल जी, जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, उदय पटेल, सुजीत पटेल, राजू पटेल, उदय पटेल, अरविन्द राणा, रमेश पटेल नेता, गिरीश चन्द्र पटेल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने ब्लाक छानबे के ग्राम भटवारी के ग्राम प्रधान श्री लालजी प्रधान जी की माता जी, भटवारी ग्राम में ही दिनेश मौर्या जी के भाई श्री आयोध्या प्रसाद जी के बेटे की गत दिनों देहांत होने पर, लालगंज ब्लाक के ग्राम रजई में पूर्व कार्यकर्ता रामसिंह की बिजली दुर्घटना से मृत्यु होने के कारण परिवार वालों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया, ब्लाक हलिया में इन्द्र प्रताप सिंह जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) के पुत्र के शुभ तिलकोत्सव समारोह में पहुंची।