कुछ अलग

केन्द्रीय मंत्री ने कुम्भकारों को दिया इलेक्ट्रानिक चाक

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपद में गणतंत्र दिवस

0 मण्डलायुक्त आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकाधिकारी ने कलेक्ट््रेट में किया ध्वजारोहण

0 पुलिस लाइन भव्य परेड का किया गया आयोजन,  बच्चों की मनमोहक रही प्रस्तुति

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

70 वें गण्तंत्र दिवस कों जनपद में सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित जनपदवासियों के द्वारा पूरे हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्री मुरली मनोहर लाल आयुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेन द्वारा कलेक्ट््रेट में ध्वजारोहण किया गया। आयुक्त मुरली मनोहर लाल के द्वारा अपने कार्यालय में ध्वाजारोहण कर पुलिस लाइन में आयोजित परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे, आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में परेड की सलामी ली गयी तथा विभिन्न क्षेत्रों में अच्चे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व स्वयं सेवी संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा विन्नासी कालेज से कलेक्ट््रेंट तके आयोजित दौड प्रतियोगिता में वियी प्रथम, ि़तीय व तृतीय पुरस्कार के साथ अन्य धावकों को सात्वंना पुरस्कार प्रदान किया गया।

मण्डलायुक्त मुरल मनोहर लाल ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद पुलिस लाइन में पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये स्वच्छता अपनाने की दिशा में बल देते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री का मिशन है कि पूरा देश खुले में शौच से मुक्त हो इसके लिये जिला पंचायत राज कार्यालय द्वारा सभी गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की जो लोग शौचालय बनवाने से वंचित रह गये हों वे स्यं अपने सम्बंधित विकास खण्ड में सम्पर्क कर बनवा लें ताकि पूर जनपद पूरी तरह से ओडीएफ घाषित किया जा सके। असष्ुक्त ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के जन कल्याणकारी व विकास पकर योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि सरकार के द्वारा अनेक योजनायें विकास व जनता के लिये संचालित की जा रही है आवश्यकता है कि हम सब लोगा मिल कर उसे पूरे ईमानदारी से उन व्यक्ति तक पहुॅचाने की जो लोग उसेके पात्र हैं।  इस अवसर आयुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्चे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री अनुराग पटले कलेक्ट््रेट में ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्ेट सभागार में आयोजित समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी से अपअने पटल के कार्या को सम्पादित करने पर बल देते हुये कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक ऐसे लोगों का मदद की जाये जो जिस योजना के पात्र है। कहा कि कोई भी अधिकारी छोटा-बडा नहीं होता बल्कि जिसे जिस पटल का कार्य दिया गया है वह आये हुये लोगों को पूरी बात सुने और जो कार्य होने के योग्रू हों उसे अवश्य करें, ताकि कोई भी व्यक्ति निराश होकर न जाये। जिलाधिकारी इसके पूर्व नार घाट शहीद उद्यान जाकर शहीदों के चित्र पा माल्यार्पण किया। पुलिस लाइन में जनपद न्यायाध्धीश, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, उप पुलिस महानिरीक्षण पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापित, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरू पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, नगर मजिस्ट््रेट के अलावा सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

गांवों के समृद्धि से ही होगा देश की समृद्धि  -गिरिराज सिंह

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केन्द्रीय राज्य मंत्री, सूक्ष्म एवं लघु, मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार} भारत सरकार ने कहा कि बिना गांव को समृद्धि बनाये देश को समृद्धि बनाना सम्भव नहीं हैं। उन्होंने कहा किसानों को देश हैं जब कि किसान मजबूत नहीं होगा तब तक न ही गांव और न ही देश की समृद्धि हो सकती हैं अतः किसानों की मजबूती आवश्यक हैं। कहा कि प्रधान जी का विजन हैं कि गांवों को मजबूत किया जायें। मा0 मंत्री ने कल दिनां 26 जनवरी को सांसद आर्दश गांव उत्तर देवरी में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि मा0 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों को बढाने के लिये उनकी आय को दुगना करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं और उसका लाभ आज किसानों को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसानी से ही सम्बंधित विभिन्न तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कम्पोस्ट खाद बनाने पर बल देते हुये कहा कि कम्पोस्ट खाद से फसल रसायनिक खाद की तुलाना में अधिक उत्पादन होगा। कहा कि गोबर और गौमूत्र के खेतों में प्रयोग से रसायनिक खाद के बदले उत्पादन में वृद्धि आयेगी। उन्होंने सभी शौचालय का प्रयोग करने की अपील करते हुये जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेन से कहा कि गांवों में एक पुनः सर्वे करा लिया जाए ताकि यदि कोई शौचालय से वंचित रह गया हो उसका शोचालय बनवाया जाए, उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार विगत कुछ वर्षा में लोगो के द्वारा खुले में शौच में न जाने के कारण डायरिया व संक्रामक रोगों में काफी कमी आयी हैं। उन्होंने कहा कि गोबर से जयपुर क्े एक संस्थान के द्वारा पेंट का प्रयोग सफल प्रयोग किया गया हैं बहुत ही जल्द गोबर व गौमूत्र को खरीद का उसका प्रयोग पेंट बनाने के कार्य में किया जायेगा। कहा कि छोट-टोट उद्यम लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के आये को बढाने का कार्य किया जा रहा हैं उसी क्रम आज उत्तर देवसरी में कुछ किसानों को प्रयोग के तौर पर मधुमक्खी पान बाक्श,  कुम्भकारों को इलेक्ट्ानिक चाक प्रदान किया जा रहा हैं। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी के द्वारा 10 मधुमक्खी पालकों को 10-10 मधुमक्खी हनी बाक्ष, 10 कुम्भकारों को इलेक्ट््रानिक चाक तथा स्कूल के सभी बच्चों को स्कूल बैग, तथा गांव के लोगो को प्रधानमंत्री जी की मन की बात सूनने के लिये रेडिया प्रदान किया गया, । इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध विजय पाण्डे से कहा कि और लोगों को प्रशिक्षित किया जाये ताकि उन्हें भी कुॅभकारी चाक प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड जा सके। इस अवसर पर एल0एल0सी0 श्री आषीश पटेल ने मा0 मंत्री का स्वागत करते हुये कहा कि इस सांसद गांव के विकास के साथ ही जनपद में चहुमुखी विकास के लिये वे हमेशा प्रयासरत रहेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मंत्री व सभी अतिथियों का स्वागत किया, इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मडिहान सविता यादव, निदेशक खादी ग्रामोद्योग उ0प्र0 लखनउ तथा जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

लाडली व गोद भराई दिवस पर कार्यक्रम कल

जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल के निर्देशन में दिनांक 28 जनवरी, 2019 को पूर्वह्न 11 बजे से स्थानीय बी0एल0जे0 मैदान महुरिया में पोषण अभियान के अन्तर्गत् गोद भराई दिवस व लाडली दिवस  का आयोजन किया गया हैं,। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार एवं स्वास्थ्य श्रीमती अनुप्रिया पटेल रहेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!