0 प्रस्तावित स्थल का भी होगा स्थलीय सत्यापन – जिलाधिकारी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि नगापालिकाओं में 14 वें वित्त आयोग द्वारा कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यो व प्रस्तावित कार्य पर आने व्यय के टेक्निकल टीम के द्वारा परीक्षणोपरान्त ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा स्वीकृत किया जाये। इसके लिये जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियन्ता आ0ई0एस0 को प्रस्तावित कार्य व व्यय विवरण के परीक्षण के लिये नामित किया गया है। इसी प्रकार प्रस्ताविक कार्य पर पुनरावृत्ति् न होने पाये इसक लिये नगर पालिका मीरजापुर में दो टीम जिसमें एक नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव व दूसरे टीम में उप जिलामजस्ट््रेट लालगंज अरविन्द कुमार चौहान की अध्क्षता में आईईएस व लोक निर्माण विभाग एक-एक सहायक अभियन्ता प्रस्तावित कार्य स्थल जाकर स्थलीय परीक्षण कर अपना रिपोर्ट समिति को प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार नगर पालिका अहरौरा के लिये उप जिलाधिकारी चुनार, नगर पालिका चुनार के लिये डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्वत, तथा नगर पालिका कछवां के लिये उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है उक्त अधिकारियों के साथ आरईएस व पीडब्लूडी विभाग के एक-एक सहायक अभियन्ता अथवा अवर अभियन्ता रहेगेंं जो मौके जाकर प्रस्तावित कार्य स्थल का निरीक्षण कर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल आज कलेक्ट्ेट सभागार मे 14 वित्त आयोग से नगर पालिकाओं में कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्य योजना की स्वीकृति के लिये समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। नगर पालिकाओं के प्रस्तावित कार्यो के अलावा समिति में उप जिलाधिकारी चुनार द्वारा नगर में बलराम यादव के घर के पास जाने ेवाला रास्ता तथा उस्मानपुर में तुफानी यादव के घर के पास का रास्ता तथा नगर पालिका मीरजापुर में कैलाशपुरी कालोनी म्रें मंदिर के सामने वाली गली के रास्ते का निर्माण, कलेक्ट््रेट परिसर, विकास भवन परिसर तथा शास्त्री ब्रिज के पास पिंक शौचालय निर्माण तथा एन0सी0सी0 परिसर पालीटेक्निक परिसर में 10 शीटर शौचालय निर्माण के साथ तहसील सदर में सीवेज का निर्माण कार्य के लिये समिति के द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसे र्वसम्मति से पारित किया गया तथा सम्बंधित ई0ओ0 को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित कार्यो की सूची में शामिल किया जाये। इस अवसर पर प्रभारी नगर पालिका/डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि नगर पालिका मीरजापुर में 14 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वर्ष 2018‘19 हेतु बुनियादी अनुदान की प्रथम किश्त के रूप् में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष निम्नानुसार कार्य प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य के लिये एक करोड 39 लाख, पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिये विभिन्न क्षेत्रों में मिनी टयुवेल सहित व अन्य कार्य के लिये एक करोड 79 लाख 66,212, जल निकासी कार्य के लिये 8 करोड 55 लाख 25, 913 की धनराशि का कार्य अनुमानित व्यय प्रस्तावित किया गया है।इसी प्रकार चुनार नगर पालिका में सम्पर्क मार्ग, बाउड्ीवाल सहित विभिन्न कार्यो के लिये एक करोड 34 लाख 25000 तथा द्वितीय किश्त की उपयोगिता के हेतु विभिन्न कार्यो के लिये 92,05,000 रू0 का कार्य प्रस्तावित किया गया है। नगर पालिका अहरौरा के लिये कुल 55,18,220 तथा द्वितीय किश्त के उपयोग के लिये 69,99700 एवं कछंवा के लिये 73,07644 रू0 के कार्य की स्वहकृतिक के लिये प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारा राजित राम प्रजापति, नगर मजिस्ट््रेट, उप जिलाधिकारी लालगंज अरविन्द कुमार चौहान, मडिहान सविता यादव, चुनार सुरेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व आहईएस व सभी नगरपालिकाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रमती पियंका निरंजन की अध्क्षता मेंकलेट्ेट सभागर में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास में उद्योग बडा महत्व होता अतएव उद्योगों को बढावा देने के लिये प्रशासनिक हर स्तर पर प्रशासनिक सहयोग उद्यमियों को प्रदान किया जायेगा। बैठक में आये हुये उद्यमियों के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गये जिसके निस्तारण के मुख्स विकास अधिकारी के द्वारा सम्बंध्ति अधिकारियेंं को दिया गया। इस अवसर पर जिले के उद्यमी के अलावा उपायुक्त उद्योग सहित अन्य सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने किया खादी ग्रामोद्योग विभाग के प्रदर्शनी का समापन
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रमती पियंका निरंजन ने आज बी0लए0जे0 मैदान महुवरिया में आयोजित खादी ग्रामोद्यो विभाग के प्रर्दशनी का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खादी को बढावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही है, मा0 प्रधान मंत्री जी का सपना भी है कि कम से कम खादी वस्त्र प्रत्येक घरों में अवश्य रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी स्टानों का निरीक्षण किया गया तथा प्रदर्शनी में सहयोग प्रदान करने सभी स्टाल के प्रतिनिधियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा लोक गायिका उषा गुप्ता, शिवलाल गुप्ता व जटाशंकर एंड पाटी लोक गायक व उनके टीम को भी सम्मानित किया गया। खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में दुकानदारों की अच्छी बिक्री रही। उन्होंन बताया कि इन दिनों में कुल 13 लाख 97 739 रू0 बिक्री हुयी जिसमें प्रथन स्थान पर क्षेत्रीय गांधा आश्रम वाराणसी रहा जिनका बिक्री 3,32,700 तथा दूसरे नम्बर पर जन कल्याण खादी आश्रम वाराणसी जिनकी बिक्री 2,83000तथा तीसरे नम्बर पर क्षेत्रीय गांधी आश्रम गोण्डा का रहा जिनकी बिक्री 1,93000 रहा। इस अवसर पर उप निदेशक खादी ग्रामोदयोग वाराणसी श्री राजीव त्यागी ने मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
इसी प्रदर्षनी स्थल पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा पोषाहार से सम्बंधित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया तथा इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रदर्शनी में आंगनवाडी कार्यकत्रियों के द्वारा हरी सब्जी, पोषाहार युक्त गाजर का हलुआ, बथुआ का रायता, मटर की कचौडी व खीर, गोभी की पकौडी, पालक पकोडी, मेथी पकौडीसहजन के फल की सब्जी, पूडी आदि बनाया गया इसके अलावा पोषाहार से बना लडडुख् हलवा आदि बनाया कर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर सभी सी0डी0पी0ओ0 सुपरवाइजर सुभद्रा देवी व सूर्यमनी के देखरेख प्रदर्शनी लगाया गया। इस अवसर उपायुक्त उद्योग के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शहीदों के याद में रखा गया दो मिनट का मौन
जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट््रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलेक्ट््रेट अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर राष्ट््रपिता महात्मा गांधी व अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट््रेट, सभी उपजिलाधिकारी व उपस्थित रहे।