कुछ अलग

मिर्जापुर स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने चुनार किले की आकृति एवं अन्दर मॉ विन्ध्यवासिनी मन्दिर जैसी आकृति होगी

 

0 डीआरएम ने विभिन्न कार्यो का निरीक्षण और मातहत संगीत बैठक की 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

आज दिनांक 17.07.2018 को मण्डल रेल प्रबन्धक इलाहाबाद अमिताभ जी एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसद रेलवे प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल तथा रेलवे सदस्य रामलौटन बिन्द के साथ मीरजापुर विन्ध्यांचल स्टेशन का निरीक्षण कर बैठक की गई।  जिसमे मिर्जापुर एवं विन्ध्याचल में मंत्री जी श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के अथक प्रयासो से स्वीकृत स्वचालित सीढ़ी तथा फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के सम्बन्ध एवं मीरजापुर में दक्षिण प्रदेश द्वार से शिलान्यस के सम्बन्ध मे विस्तृत वार्ता हुई। इस सम्बन्ध में म0रे0 प्र0 ने आश्वासन दिया की उक्त उद्घाटन एवं शिलान्यास अगस्त तक कराने का आश्वासन दिया, साथ ही मिर्जापुर मे मुख्य प्रवेश द्वार के सामने मिर्जापुर की धरोहर चुनार किले की आकृति में एवं अन्दर मॉ विन्ध्यवासिनी मन्दिर जैसी आकृति के रूप में एवं निर्माणाधीन पार्किग के बारे में भी विस्तृत वार्ता हुई, विगत सितम्बर तक उद्घाटन कराने का आवश्वासन म0रे0प्र0 ने दिया प्लेटफार्म न 2 व 3 के पश्चिम छोर पर यात्री शेड लगाने कह आवश्यकता से भी अवगत कराया गया जिस पर म0रे0प्र0 ने कार्य कराने की आवश्वासन दिया।  बैठक और निरीक्षण के रेलवे के अधिकारी उपास्थिति थें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!