Vindhy News Bureau, Kanpur.
दिल्ली क्राइम ब्रांच और कानपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान मेे शनिवार को अपराहन बाद कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर नंदनकानन एक्सप्रेस से तीन संदिग्ध व्यक्तियो को नीचे उतार अपने साथ ले गई। उतारे गये सभी नागरिक बांग्लादेश के निवासी बताए गये हैं।
पुलिस ने इस छापेमारी के संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह सभी दिल्ली में एक दारोगा की हत्या और लखनऊ में एक डकैती की घटना में वांछित हैं। दिल्ली से पुरी की ओर जा रही नंदनकानन एक्सप्रेस शनिवार की दोपहर 12.41 बजे सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची थी कि ट्रेन के रुकते ही तीन दर्जन से अधिक सादे वर्दी में पहले से मौजूद पुलिस टीम ने ट्रेन को कवर कर लिया। इसके बाद करीब दस मिनट तक ट्रेन को खंगाला गया। इसके बाद तीन व्यक्तियो को ट्रेन से नीचे उतार कर पुलिस अपने साथ ले गई। यह सब इतनी तेजी के साथ हुआ कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिरकार हो क्या रहा है।
बाद में पता चला कि यह यह छापेमारी प्रमुख रूप से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने की है, जिसमें कानपुर पुलिस की स्पेशल टीम भी शामिल थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल स्टेशन से जो तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं, वह बांग्लादेश के नागरिक हैं। दिल्ली में एक दारोगा की हत्या और लखनऊ में एक डकैती की घटना में इस गिरोह का ही हाथ बताया जा रहा है। इस गिरोह में सदस्यों की संख्या आधा दर्जन के आसपास है, लेकिन केवल तीन को ही पकड़ा जा सका है।