घटना दुर्घटना

ट्रांसफार्मर से उतरे करेंट ने बेजुबान सांड की जान ली

 

0 बिजली विभाग की लापरवाही का कारनामा

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

शहर कोतवाली क्षेत्र के धुंधी कटरा बाजार में बिजली के ट्रांसफार्मर की जाली में उतरे करेंट की चपेट में आने से एक सांड की दर्दनाक मौत हो गयी । जानकारी मिलने पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली आपूर्ति ठप्प कराकर प्रवाहित करेंट को बंद किया । घुमन्तु सांड उस वक्त करेंट की चपेट में आया जब वह फेंके गये कूड़े के ढ़ेर में भोजन तलाश रहा था । ट्रांसफार्मर के पास से ही तीन विद्यालयों का मार्ग होने से नागरिक चिंतित है । लोगो ने फाइबर जाली लगवाएं जाने की मांग की है ।
नगर के व्यस्ततम बाजार होने के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही ने शुक्रवार की रात एक बेजुबान जानवर की जान ले ही लिया । बताया जाता है कि रोज की तरह घूमते हुए सांड ट्रांसफार्मर के पास फेंके गये कूड़े के ढेर से अपना भोजन तलाश रहा था । इसी दौरान लोहे की जाली से सट गया । उसमें प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से वह बेदम हो गया । जब वह छूटकर गिरा तो उसका दम टूट चुका था । जानकारी मिलने पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने करीब डेढ़ घण्टे बिजली आपूर्ति ठप्प करके प्रवाहित हो रहे करेंट के स्त्रोत को तलाशा तब कही जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई ।
स्थानीय नागरिकों ने ट्रांसफार्मर को फाइबर जाली से घेरे जाने की जरूरत जताया । कहा कि ट्रांसफार्मर के पास ही एक सरकारी व दो प्राइवेट समेत तीन विद्यालय स्थित है । यही पर विद्यालय का रिक्सा व ऑटो खड़ा किया जाता है । अवकाश होते ही बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ता है । समय रहते अगर तत्काल सुरक्षा का समुचित व्यवस्था नहीं किया गया तो बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता । अब देखना है कि जिले के आलाधिकारी पुनरावृति का इंतजार करते हैं या फिर लोगो के जान बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाती है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!