विनध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के ददरा हिनौता स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप चुनार राजगढ़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक बोलेरो खाई में जा गिरी। घटना मे बोलेरो सवार आठ लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छ: अन्य लोग घायल हो गए। घटना शनिवार की भोर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के चुनार राजगढ़ हाईवे पर शुक्रवार की रात्रि में लगभग 2.30 बजे अहरौरा थाने के पटिहटा गांव से बारात से वापस लौटते समय बोलेरो अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। इस बोलेरो मे सवार जिसमें राकेश चौरसिया (25) पुत्र शिव पूजन व चंदन चौरसिया (22) पुत्र भोला चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सवार गोविन्द सिंह (45) पुत्र ईश्वर सिंह, अनुराग (20) पुत्र नतिनन्दन, अमित (22)पुत्र नतिनन्दन, प्रविन्द्र (28) पुत्र नन्दलाल, सतीश विश्वकर्मा (19) पुत्र नन्द लाल, आलोक (28) पुत्र नन्दलाल को स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया। जहां गोविन्द को गम्भीरावस्था मे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बोलेरो मे सभी लोग राजपुर, थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के निवासी बताये गये है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। बोलेरो चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। राजगढ़ पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।