Vindhy News Bureau, Mirzapur.
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान क्रम में दिनांक 29.07.2018 को उ0नि0 श्री रामसिंहासन शर्मा प्रभारी चौकी मण्डी समिति मय हमराह बथुआ तिराहा पर चेकिंग में मामूर थे, तभी जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो चोर चोरी की मोबाइल के साथ मोटरसाइकिल से मुंहकुचवा से बथुआ की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास करके जरिये फोन उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद ओझा चौकी प्रभारी बरौधा कचार को सूचित किया गया और राबर्ट्सगंज तिराहे की ओर आकर पी0ए0सी0 गेट के पास खड़े होकर चोरों की तलाश में चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान 01 मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये, जिनको रोकने पर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर एक अभियुक्त के पास 03 मोबाइल फोन व दुसरे अभियुक्त के पास 02 मोबाइल फोन और 750 रूपये बरामद हुये। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम जोहन कुमार उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश व सोनू हरिजन पुत्र राजेश निवासीगण बरौधाकचार थाना कोकटरा मीरजापुर बताया तथा यह भी बताया कि उक्त पाँचो मोबाइल चोरी के हैं, जिनको हमलोगों ने रेलवे स्टेशन मीरजापुर के आसपास से चोरी किया है। बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में कागजात माँग जाने पर न दिखा पाने के कारण एम0वी0एक्ट में सीज किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. जोहन कुमार उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश हरिजन नि0 बरौधा कचार हरिजन बस्ती थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर।
2. सोनू हरिजन पुत्र राजेश हरिजन नि0 बरौधा कचार हरिजन बस्ती थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-*
दिनांक 29/07/2018 समय 20.00 बजे स्थान – पीएसी गेट के पास
*बरामदगीः-*
*1. अभि0 जोहन कुमार उपरोक्त के कब्जे से 03 अदद मोबाईल सेट*
1- MI Golden IMEI No. 911568400630459,
2- Samsung DOUS IMEINo. 355413091942322,
3- Lava black IMEI 911524706152649
*2. अभि0 सोनू हरिजन उपरोक्त के कब्जे से 02 अदद मोबाईल सेट*
1. Samsung J2 Golden IMEI 353278083834171,
2. Mi Golden
*अपराधिक इतिहासः-*
*अभि0 जोहन कुमारः-*
1. मु0अ0सं0 264/18 धारा 41/411 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2. मु0अ0सं0 10/18 धारा 41/411/414 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3. मु0अ0सं0 09/18 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
4. मु0अ0स0 12/18 धारा 356/392/411 भादवि थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
*अभिO सोनू हरिजन:-*
1. मु0अ0सं0 264/18 धारा 41/411 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2. मु0अ0सं0 10/18 धारा 41/411/414 भादवि थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी मण्डी समिति थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ओझा चौकी प्रभारी बरौधा कचार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
3. आरक्षी संजय कुमार थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4. आरक्षी दीनानाथ सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।