0 माडल कैरियर सेंटर का शिलान्यास एवं दो एम्बुलेन्स वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अपुप्रिया पटेल ने आज जिला अस्पताल के टी0वी0 अस्पताल परिसर में नव निर्मित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय के भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा इसी अवसर पर जनपद के युवाओं के रोजगार के अवसर की जानकारी के लिये माडल कैरियर सेन्टर का शिलान्यास किया तथा आधुनिक तकनीक से लैस दो एम्बुलेन्स को हरी झएडी दिखाकर जनता के सेवा के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री ने कहा कि संगठित व असंगठित क्षेत्र के राज्य कर्मचारियों के व उनके परिवार के इजाज के लिये जनपद में कर्मचारी राज्य बीमा औषाधालय के खुलने इलाज के लिये काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश में ऐसी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय केवल गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, लखनउ झांंसी तथा वाराणसी में उपलब्ध थी अब प्रदेश आवां जनपद मीरजापुर है जहां पर राज्य कर्मचारियों के यह सुविधा प्रदान की गयी है उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा पंजीकरण कम कराने के कारण यह औषधालय 6 वेड का प्राप्त हुआ है जब कि श्रम मंत्रालय से 30 वेड की मांग की गयी परन्तु मानक के अनुसार जब 20 हजार से अधिक कम्रचारी अपना पंजीकरण नहीं कराते तब तक इस औषधालय का वेड नहीं बढाया जा सकता है जनपद में अभी तक लगभग छः हजार कर्मचारी ही अपना पंजीकरण कराये हैं। मंत्री ने उप निदेशक राज्य कर्मचारी श्री मनोज कुमार ाव को निर्देशित किया कि मण्डल में योजनावद्ध तरीके से कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक कम्रचारियों का पंजीकरण करायें ताकि और सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इस अवसर पर रोजगार कार्यलय द्वारा संचालित होने वाली माडल कैरियर सेन्टर का भी शिलान्यास मंत्री द्वारा किया गया तथा कहा कि माडल कैरियर सेन्टर के माध्यम से युवाओं का पंजीकरण कराया जायेगा तथा सेन्टर के माध्यम से ही विभिन्न प्रकार नौकरियां तथा रूचि के हिसाब से नौकरियों की जानकारी दी जायेगी। यह भी कहा कि नियोक्ताओं को भी बताया जायेगा कि उनके लिये कहां पर नौकरी के लिये उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध होगें। मंत्री के द्वारा दो एम्बुलेन्स को भी हरी ण्एडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी0 तिवारी, उप निदेशक मनोज साव, एस0आई0सी0 जिला चिकित्सालय, श्रम एवं रोज अधिकारी रवि शेखर, जिला अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल, विश्वनाथ अग्रवाल, रामकुमार विश्वकर्मा के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के जमीन का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज आमघाट के देवरी गांव में प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये जमीन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रधान को जमीन में गड्डे को भरने तथा समतल बनाने का निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में तेजी लायी जाये ताकि काय्र का शुभारमभ तत्काल कराया जा सके।