Vindhy News Bureau, Mirzapur.
केंद्रीय मंत्री जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्य अतिथि के तौर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद राम शक्ल ने आज पक्का घाट पर आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान नमामी गंगे परियोजना के द्वारा नगर के 07 घाटो के जीणोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए शिलान्यास किया । इस दौरान केन्द्रीय मंत्री द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 250 लाभार्थियो को मकान पूर्ण होने के उपरान्त स्वीकृति पत्र व चाभी भी प्रदान किया गया । केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामी गंगे परियोजना के द्वारा नगर के सात घाटो पक्का घाट, गऊ घाट, बरया घाट, गंगाराम घाट, नारघाट, ओलियर घाट तथा कचहरी घाट व तीन शवदाह गजीया , चौबे टोला व रामगया घाट शवदाह स्थल का 27 करोड़ की लागत से जीणोद्वार व सौन्दरीकरण का कार्य होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद राम शक्ल ने कहाकि एनडीए सरकार का एक ही लक्ष्य है देश का विकास इस मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास द्वारा गरीबो को छत देने का काम कर रही है।मीरजापुर जिले को विकास की पटरी पर लेजाने का काम केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी कर रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्य सभा सांसद राम शक्ल द्वारा गंगा आरती तथा गंगा पूजा भी किया गया। इस अवसर पर जिले के जिला अधिकारी अनुराग पटेल जी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमारी खत्री जी, रामकुमार विश्वकर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमकार नाथ यादव, देव प्रकाश पाठक, अपना दल एस युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, नितिन विश्वकर्मा, उमा बरनवाल, श्याम सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव उमर, नमामी गंगे के प्रोजेक्ट के अधिकारीगण सहित आम जनता उपस्थित थी।