विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने चुनार तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन के चारों तरफ ग्रील चैनल एवं दरवाजे के निर्माण का शिलान्यास लागत 3.01 लाख रूपये, चुनार परिसर में ही खाली भूमि पर ओपेन हाल का शिलान्यास लागत 10.75 लाख रूपये का शिलान्यास सांसद स्थानीय विकास निधि के योजनान्तर्गत किया। निवर्तमान यंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शीतला सिंह, यंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुन्नू प्रसाद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह जी ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने उपस्थित अधिवक्तागणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है मीरजापुर जिले का विकास, जिले के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं, आज मीरजापुर जिले में मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, पुलों का निर्माण, सडकों का निर्माण, प्रधानमंत्री उज्वला योजना द्वारा महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर स्वच्छ इंधन बेहतर जीवन देने का काम, प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा हजारों गरीबों को छत देने का काम एनडीए सरकार कर रही है सरकार की योजनायें जमीनी हकीकत में दिखाई दे रही हैं हमने बिना भेद भाव के योजनाओं का लाभ आम गरीब किसान नौजवान तक पहुंच रही है। श्रीमती पटेल ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार किसी सरकार ने किसानों की सुध ली है लगभग हम सभी लोग किसान परिवार से ही आते है केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार किसानों के खाते में केन्द्र सरकार 6000 रूपये सालाना जमा करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है अधिवक्ता समाज के विकास के लिए मै निरन्तर प्रयासरत हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शीतला सिंह, अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्ता, अवधेश सिंह, हरिशंकर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र नाथ मिश्र, डा0 अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, जवाहिर सिंह प्रधान, धनन्जय पटेल, प्रेमसागर सिंह, रामजतन, अकिल राईन, पवनेश पटेल, उदय पटेल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।