खास खबर

180 हस्तशिल्पियों को केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने टूल किट प्रदान किया

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया ने ’’ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ अन्तर्गत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय 180 हस्तशिल्पियों को टूल किट्स प्रदान किया गया, जिसमें बढई, लोहार, सोनार, दर्जी, हलवाई, नाई एवं मोची वर्ग के लोग शामिल हैं। इस अवसर पर उपस्थित हस्तशिल्पियों को सम्बोधित करती हुयी मंत्री ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दस्तकारों व पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की है। उन्होंने कहा कि इनके पूराने एवं पुस्तैनी हुनर को आज तक किसी के द्वारा न तो पहचाना गया और न ही इन्हें सम्मान दिया गया। केन्द्र एवं भारत सरकार के द्वारा इनके हुनर को पहचान कर इन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से पुस्तैनी हुनर को औग आगे बढाने के लिये कौषल विकास योजना चालू किया गया तथा इसके अन्तर्गत एविं वश्वकार्म श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जनपद के कुल 200 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिलाया गया था जिसमें विगत दिनों लखनउ में मुख्यमंत्री उ0प्र0 के द्वारा जनपद के 20 हस्तशिल्पियों को टूल किट प्रदान किया गया था शेष 180 दस्तकारों  एवं पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु एवं उनके आजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करने एवं उनके जीवन स्तर के उन्नयन के लिये यह टूल किट्स प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक टूलकिट्स के माध्यम से अपनी पुरानी तकनी को और उन्नत कर स्वरोजगार कर सकेगें।

इस अवसर पर विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल ने विकास योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुये कहा कि जो कलाकृतियां लुप्त हो रही थी उसके उन्नयन एवं जीवित करने के लिये सरकार के द्वारा योजना चालू किया जा रहा है ताकि वे स्वरोजगार के माध्यम से अपने जीवन स्तर को समाज की मुख्यधारा से जोड सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि इस योयजना से पुराने दस्तकारी एवं पारम्परिक कारीगरी को आगे बढाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि 200 लोगों को प्रशिक्षण के बाद टूलकिट्स प्रदान किया जा रहा है, आगे और लोगों को उद्योग विभाग के द्वारा प्रशिक्षित कर टूलकिट्स प्रदान किया जायेगा ताकि वे स्वरोजगार से जुडकर अपना जीवनयापन कर सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त पटेल, सन्तोष गोयल सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग वी0के0 चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल, ने मंत्री, विधायक व जिलाधिकारी को स्वागत किया व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!