0 जनपद के कारोबारियों व श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार, 9 फरवरी को रात्रि 10 बजे पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149/50) को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना करेंगी। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149/50) अब मिर्जापुर में भी रूकेगी। मिर्जापुर के कारोबारियों, व्यापारियों सहित आम लोगों के लिए बड़ी सौगात है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अपील की थी कि पुणे-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज की व्यवस्था मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर भी किया जाए। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के अनुरोध का संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय ने पुणे-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन (12149/50) के मिर्जापुर में स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है।
बता दें कि मिर्जापुर जनपद एक कारोबारी शहर है। यहां पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने उत्तर प्रदेश के अलावा देश-विदेश से भी काफी तादाद में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इस ट्रेन के मिर्जापुर में रूकने पर जनपदवासियों को काफी राहत मिलेगी।