जन सरोकार

केन्द्रीय राज्य मंत्री नेे मडिहान में किया कई परियोजनओं को लोकार्पण/शिलान्यास

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

केन्द्रीय मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज मडिहान तहसील परिसर में आयोजित समारोह में जनपद में संचालित कई परियोजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनपद के विकास के लिये वे हमेशा प्रयासरत रही है और आगे भी जनपद के उत्तरोत्तर विकास के लिये प्रयासरत रहेगी।

लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा पटेहरा विकास खण्ड अन्तर्गत चयिनत 20 नये आंगपवाढी केन्द्र को शिलान्यास किया गया । सी दौरान डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत लो निर्माण विभाग क्षरा कराये गये कुल पॉंच सडकों का शिलान्यास किया गया। जिसमें पटेहरा कला कलस्टर में सामुदायिक भवन जिसकी लागत 27 लाख 50 हजार, पटैहरा कला कलस्टर में दीप नगर से पटेहरा कला कोलान बस्ती सम्पर्क मार्ग 32 लाख 73 हजार, पटैहरा कला कलस्टर में दीप नगर से सिरसी मार्ग लागत 19 लाख 83 हजार, लालगंज कलवारी मार्ब से गाहिया खुर्द सम्पर्क मार्ग लागत- 10 लाख 70 हजार, अमोई पुरवा क्ष्तिय का छुटा भाग लागत 48 47 हजार का लाकार्पण किया गया। इसी क्रम में 11 लाभार्थियों को शादी अनुदान तथा पिछडी जाति के शादी अनुदान के 10 लाभार्थियों, तथा राष्ट््रीय पारिवारिक लाभ योयजना अन्तग्रत् 07 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में अत्याचार उत्पीडन के दो लाभार्थियों को स्व्ीकृति पत्र प्रदान किया गया। मा0 मंत्री ने कहा कि पूर्व कराये गये विकास कार्यो के अलावा किसानों के सिचांइ्र समस्या को समाधान करने के लिये बेलन बकहर पोषक नहर का निर्माण कराया जा चुका है जिससे किसानों को सिचांई की सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि लगलग 40 वर्षो से अधूरी सोन लिफ्ट परियोजना के मरम्मत व निर्माण के लिये धन का आवंटन हो चुना है उसके बन जाने से जनपवद के काफी किसानां को सिंचाई की सुविधा होगी। वर्तमान सरकार में कराये गये विकास कार्ये की चर्चा की। इस दौरान विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, जिला विकास अधिकारी ने भी मंत्री का स्वागत करते हुये योजनाओं के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष अपना दल रमाकान्त सिंह पटेल, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, समाज सेवी राजीव सिंह के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!