महिला ने आत्महत्या के लिए अबोध बच्चे समेत शास्त्री ब्रिज से गंगा मे लगाया छलांग
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
30 वर्षीय महिला ने गुरूवार को सुबह आत्महत्या करने के लिए 3 साल के अबोध बच्चे समेत शास्त्री ब्रिज से गंगा मे छलांग लगा दिआ। जानकारी होने पर नाविक ने किसी तरह दोनो को सुरक्षित निकाला। बालक को गंभीर हालत मे मंडलीय अस्पताल मे दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को जिले के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज से महिला उर्मिला पत्नि सुभाष यादव उम्र 30 वर्ष ने अपने पुत्र विकास पुत्र सुभाष यादव उम्र 3 वर्ष के साथ सुबह के लगभग 10:00 से 11:00 के बीच में शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दिया। जिसके बाद सोर होने पर एक मल्लाह द्वारा उसको बचा लिया गया, लेकिन उसके 3 वर्षीय बच्चे की हालत खराब होने के कारण उसको जिला मंडली अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लालडिग्गी चौकी प्रभारी चंद्रकांत तिवारी, का0 मनोज कुमार यादव, हेड का0 रमेश कुमार यादव ने 108 नंबर के एंबुलेंस से जिला मंडलीय अस्पताल में भिजवाया जहां पर बच्चे का उपचार चल रहा है ।