0 उत्तर प्रदेश के अग्रहरि परिवारो का कराया जा रहा सामाजिक व आर्थिक जनगणना
0 युवा शाखा के अध्यक्ष मयंक अग्रहरि एवं उपाध्यक्ष अवधेश अग्रहरि को बनाया गया जनपद का जनगणना प्रभारी
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
वायु के समान कार्यक्षमता एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचकर सांगठनिक ढांचा खड़ा करना उत्तर प्रदेश की हर नौजवान युवा साथी का लक्ष्य है। जिसे हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पूरा करने के लिए संकल्पित है युवा में ही शक्ति है जिसके बल पर उत्तर प्रदेश के एक-एक गांव कस्बे से लेकर शहर से लेकर राजधानी तक अग्रहरि समाज का बिगुल बजाने का कार्य किया जाएगा। यह बातें उत्तर प्रदेश युवा अग्रहरि समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने मंगलवार को नगर के डंकिन गंज स्थित स्वर्गीय भवानी चरण अग्रहरि स्मृति अग्रहरि धर्मशाला में आयोजित अग्रहरि समाज के बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि एवम उनकी टीम शिक्षा, समरसता, स्वावलंबन के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जनपद मे निकाली गयी युवा चेतना समरसता यात्रा एवं जनगणना जागरूकता रथ लेकर मिर्जापुर पहुचे थे जहा अग्रहरि समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया।
उन्होने कहाकि मिर्जापुर के 85 वर्षीय संरक्षक शोभनाथ जी हम युवाओ के लिए प्रेरणा के स्रोत है जो वृदधावस्था मे भी युवाओ के समान समाज को गति प्रदान करने का काम कर रहे है। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। ऐसे लोगो की प्रेरणा से ही प्रदेश का युवा टीम ने सिर्फ प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बनाने मे सफल हो रहा है। रथयात्रा के मार्गदर्शक देवेन्द्र अग्रहरि ‘फैजाबाद’ ने कहाकि समाज को संगठित और एक सूत्र मे पिरोने के क्रम मे पूरे उत्तर प्रदेश के अग्रहरि बंधुओ की जनगणना का कार्य शुरू किया गया है। उन्होने कहाकि समाज को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक अधिकार दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज एक नयी ऊर्जा के साथ कार्य कर रहा है। सभी जनपदो को जनगणना बुकलेट उपलब्ध कराने के क्रम मे यहा युवा शाखा के अध्यक्ष मयंक अग्रहरि एवं उपाध्यक्ष अवधेश अग्रहरि को बुकलेट सौंपते हुए समाज के वरिष्ठो के सहयोग से आर्थिक सामाजिक जनगणना कार्य पूरा करने को कहा। इसके पूर्व रथयात्रा के साथ आये सभी पदाधिकारीयो ने विन्ध्याचल पहुंचकर मा विन्ध्यवासिनी का विधि विधान से दर्शन पूजन किया तत्पश्चात डंकीनगंज धर्मशाला पहुंचकर कार्यक्रम के तहत महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ ही यात्रा के साथ आये सभी अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक लाल बहादुर अग्रहरि, शोभनाथ अग्रहरि, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश अग्रहरि, प्रदेश मंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला महामंत्री शैलेन्द्र उर्फ डबलू अग्रहरि, रूप नारायण अग्रहरि, युवा शाखा अध्यक्ष मयंक अग्रहरि, युवा शाखा कोषाध्यक्ष बृजेश उर्फ बादल अग्रहरि, रवि अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, रितेश अग्रहरि, संजय उर्फ संजू अग्रहरि आदि रहे। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश अग्रहरि एवं अतिथियो एवं कार्यक्रम संयोजक मयंक अग्रहरि के प्रति आभार ग्यापन प्रदेश मंत्री विमलेश अग्रहरि ने किया।