क्राइम कोना

अवैध वध हेतु बीस राशि पड़वा बरामद, चार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े, ट्रक कब्जे में 

अवैध वध हेतु बीस राशि पड़वा बरामद, चार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े, ट्रक कब्जे में 
फोटोसहित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (अहरौरा)।
अहरौरा एसओ प्रवीण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज कमलेश पाल व इनकी टीम ने रात्रि गस्त के दौरान ट्रक में लदे 20 नग राशि पड़वा समेत चार लोगों को पकड़ा है। बताते है कि रात्रि महुली तिराहे पुलिस की गाड़ी गस्त कर रही थी। तभी एक ट्रक में लदा 20 नग पड़वा कटान के लिये ले जाने के फिराक में थे। पकड़ी गये ट्रक यूपी 70 सीटी 8172 का ड्राइवर एनुल हक पुत्र रसीद निवासी भरवारी कोखराज थाना कौशाम्बी का निवासी हैं। दूसरा हसीन पुत्र रसीद 25 वर्ष, जुम्मन पुत्र मजीद 30 वर्ष, दानिश पुत्र बचाऊ कुरैसी 20 वर्ष ये मानिकपुर के निवासी हैं। इन सभी के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
आये दिन धड़पकड़ के बावजूद पशु तस्कर मान नही रहे हैंऔर वही गलती दोबारा करते है। क्या ऐसे लोगो के खिलाफ जो एक्शन पुलिस और कोर्ट लेती हैं वो इन्हें सजा दिलाने के लिए काफी नहीं है? इस प्रकार से गिरफ्तार लोग कुछ ही दिनों जमानत पर रिहा हो जाते हैं। फिर वही धंधा सेटिंग्स के साथ शुरू करते हैं। ऐसे में कुछ लोग जहाँ इस कृत्य को धंधे के रूप में देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कानून की दृष्टि में अपराध है जिसे पुलिस रोकती है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!