0 वार्षिक निरीक्षण: पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, थाना चील्ह व थाना लालगंज का किया गया निरीक्षण
0 पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कर जनपद की कानून-व्यवस्था का जायजा लिया
फोटोसहित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
गुरुवार को विजय सिंह मीना पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन स्थित क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस-1,मेस-2, बैरिक, बार्बर शाप, कैन्टीन, जिम सेन्टर, योगा सेन्टर, आदेश कक्ष, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, अतिथिगृह का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के क्रम सर्व प्रथम पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में जनपद के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बलवा ड्रिल व अत्याधुनिक दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास किया गया तथा उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गया। तत्पश्चात पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। नवनिर्मित योगा सेन्टर,जिम सेन्टर, अतिथिगृह, बार्बर शाप का निरीक्षण किया तथा पुलिस अथिकारी/कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाये जाने हेतु उपलब्ध आधुनिक व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक की सराहना की। पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में आयोजित सैनिक सम्मेलन में अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें सुनीं तथा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कर जनपद की कानून-व्यवस्था का जायजा लिया तथा जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के पश्चात महोदय ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाँ आंकिक शाखा, पत्र व्यवहार शाखा, आईजीआरएस सेल, सीएमएस सेल, जन शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, नारकोटिक्स सेल, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, डीसीआरबी का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात महोदय ने थाना चील्ह का निरीक्षण किया। इसी क्रम में थाना लालगंज का निरीक्षण बुधवार को किया गया। इस दौरान महोदय ने जनपद के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को फरियादियों/मुलाकात हेतु आने वाले आगन्तुकों से अच्छा बर्ताव करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ग्राम चौकीदारो से मिल कर उनकी समस्याओ सुन उनके निराकरण के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये और गावों मे सुचना तंत्र को मजबुत करने के लिए चौकीदारो को उचित निर्देश दिये एवं जनपद की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु पैदल गश्त, रात्रि गश्त, डायल-100, पिकेट, गश्त की कार्यवाही प्रभावी तरीके से कराये जाने व बीट व्यवस्था प्रभावी बनाने, अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय करने एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।