भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो, कानून व्यवस्था, व राजस्व कार्यो/ वसूली के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि आईजीआरएस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो की निस्तारण मण्डल की स्थिति प्रदेश स्तर पर संतोष जनक रहा परन्तु शासन स्तर पर फरीयादीयो के मोबाइल न0 पर सत्यापन के दौरान कुछ स्थानो पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही पाया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारी निस्तारण करने वाले ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये तथा सम्बन्धित व्यक्ति से वार्ता कर उसके संतुष्टि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने यह भी कहा कि जिस विभाग के प्रार्थना पत्र डीफाल्टर हो रहे हो उसके दो दिन पूर्व सम्बन्धित विभाग को अवगत कराया जाये। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राथमिक/सामूदायिक स्वास्थ केन्द्रो सहित जिला अस्पतालो में चिकित्सको की उपस्थिती सुनिश्चित की जाये इसके लिये समय समय पर अस्पतालो का निरीक्षण कर अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सको के विरूद्ध उस दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होने अपर निदेशक स्वास्थ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी औराई के बार-बार अनुपस्थित पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही सुंनिश्चित करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी औराई विगत दिनो आयुक्त के निरीक्षण के दौरान तथा जिलाधिकारी संत रविदास नगर के निरीक्षण में भी बिना किसी अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाये गये थे। मण्डलायुक्त ने अस्पतालो में दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने एम्बुलेंस सेवा 108 एवं 102 को समय से पहुचने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त ने जन निगम व सिचाई विभाग के समीक्षा के दौरान कहा कि विगत गर्मी को देखते हुए जनपद के सभी हैंडपम्पो की जॉच अनवरत करते रहे ताकि कही भी किसी हैंडपम्प या राजकीय नलकूप की खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उसका मरम्मत कराया जाये ताकि पेयजल की समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होने कहा कि डैम तथा बन्धियो में जो पानी उपलब्ध है प्राथमिकता के आधार पर आस-पास के तालाबो को भरवाया जाये ताकि प्शुओं को पीने की भी व्यव्स्था हो सकें। बैठक में पाइप लाइन पेयजल व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी। मनरेगा की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत मानव दिवसो के सृजन के लिये प्रत्येक गांव में कम से कम एक कार्य अवश्य कराया जाये ताकि लोगो को मजदूरी मिल सकें। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कहा कि इस अभियान के तहत सिर्फ आकडेबाजी न करके धरातल पर काम कराया जायें। उन्होने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत के मिशन की हकीकत देखने के लिये उच्चस्तरीय टीम भी शासन द्वारा भेजा जायेगा इसमे किसी प्रकार की गडबडी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री ग्रामिण आवास की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापरक आवासो का निर्माण निर्धारित समय के अंर्तगत करया जाये। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रो में भी कार्य मे ंतेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति की जाये। बैठक में विभिन्न प्रकार के पेंशन, नहरो की सफाई, राशन कार्डो व राशन की उपलब्धता भटौली व चुनार बालूघाट पर निर्माणाधीन पुलो की स्थिति सम्पर्क मार्ग /सडक, विभिन्न विभागो में निर्माणाधीन भवनो के प्रगति की स्थिति आजीवीका मिशन नहरो की सफाई, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, स्कूलो मे नामांकन स्थिति सहित सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रति के बारे में जानकारी की गयी तथा समय से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
विकास कार्यो की समीक्षा के बाद मण्डलायुक्त श्री मुरली मनोहर लाल एवं आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र श्री विजय कुमार मीणा, ने संयुक्त रूप से मण्डल के तीनो जिलो के कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा जनपद में कानून व्यवस्था हर संभव बनाये रखने की हिरायत सम्बन्धित अधिकारियों को दी। तदुपरान्त करकरेत्तर, मुख्यदेय, विभिददेय सहित विभिन्न विभागो की राजस्व वसूली के प्रगति की समीक्षा भी की गयी तथा समबन्धित अधिकारयिं को निर्देशित किया गया कि माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए वसूली का कार्य किया जाये ताकि समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। इस अवसर पर आयुक्त ने वादो के निस्तारण मे ं भी तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि पॉच साल से अधिक लम्बित वादो को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुए निस्तारण कराये। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर श्री अनुराग पटेल, सोनभद्र अमित कुमार सिंह, संत रविदास नगर राजेन्द्र प्रसाद, तीनो जिलो के पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिला अधिकारी के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।