घटना दुर्घटना

करंट की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर पर सरहंग ने लोहे के राड से किया हमला और अन्य खबरे

करंट की चपेट मे आने से वृद्ध की मौत
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
लालगंज थाना अन्तर्गत उसरी खम्हरिया निवासी शम्भू शुक्ला 55 पुत्र विनायक शुक्ला की शनिवार को बिजली के बोर्ड से लाइट जलाते समय करेन्ट लगने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार लाईट जलाते समय वह करंट की चपेट मे आ गया। मरणासन्न अवस्था मे परिजन शम्भू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आये। जहां चिकित्सकों ने हालत खराब होने के कारण मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उनकों लेकर मीरजापुर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी।
बाईक अनियंत्रित होने से दो बाइकर हुए घायल
जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग रीवां रोड पर सेमरा प्रताप सिंह गांव के पास रोड के किनारे शनिवार को पीलर में भिड़ कर दो बाइकर गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनो घायलों को 108 एम्बुलेंस से पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्षेत्र के खजुरी कंजड़ बस्ती निवासी मदन 28 बाइक चला रहा था। पीछे रनधीर 50 स्थानीय निवासी बैठा हुआ था। सेमरा प्रताप सिंह गांव के पास रीवां रोड पर स्थित मोड़ पर तीब्र गति से चल रही बाइक असंतुलित होकर सड़क की पटरी के नीचे कटीला तार व पीलर में भीड़ कर गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीर की सूचना पर थाने की पुलिस व 108 एम्बुलेंस पहुंच गए। दोनो घायलो को अस्पताल भेजवाया। इस मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे।
संदिग्ध हालात मे विवाहिता की मौत
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के बंजारी कला निवासी विनोद की पत्नी कमलावती उम्र 38 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को मौत हो गयी।  सुचना पर मौके पर पहुंचे विवाहिता के पिता बचाऊ लाल ने थाने में सुचना दिया के मेरे पुत्री को दहेज में गाड़ी के लिए सास दुर्गावती व दामाद विनोद प्रपाडित करते थे।  दहेज ने पूरा होने के कारण मार दिया गया।  इसके गले में काला निशान है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर पर सरहंग ने लोहे के राड से किया हमला
         जिले के  जमालपुर थाना क्षेत्र के सहिजनी खुर्द गांव मे शुक्रवार की देर शाम धान की कुटाई कर रहे ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर पर कथित सरहंग व्यक्ति ने लोहे के राड से हमला कर दिया। हमले मे ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर को गंभीर चोट आई और दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार कंचनपुर गांव निवासी ओमप्रकाश उपाध्याय(41) अपने ड्राइवर मुडहुआ गांव निवासी सच्चन बियार  (48)के साथ ट्रैक्टर से सहिजनी खुर्द गांव मे सुरेश मौर्या की धान की कुटाई करने गए थे ।इसी बीच प्रतापपुर गांव निवासी सूर्य प्रकाश उसी रास्ते बाइक से कही जा रहा था ।सूर्य प्रकाश ने धान की कुटाई से उल रही धूल को लेकर ट्रैक्टर मालिक एवं ड्राइवर से उलझ गया, और तू-तू मै-मै करने लगा। ग्रामीणों के बीच -बचाव के बाद सूर्य प्रकाश घर चला गया और थोड़ी देर बाद आकर पीछे से लोहे के राड से ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर पर हमला कर दिया ।हमले मे मालिक एवं ड्राइवर को गंभीर चोट आई । दोनों को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर लाया गया , जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया । परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!